Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बैकों की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न,


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ | जिला अधिकारी मार्कंडेय शाही की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में बैंकों की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं के बैंकों में लम्बित प्रकरण पर चर्चा की गयी। किसान क्रेडिट कार्ड पर चर्चा के दौरान यह प्रकरण सामने आया कि स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, इलाहाबाद बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, ओरियन्टल बैंक, यूकों बैंक, आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्रा, यूनाइटेड बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिये जो लक्ष्य निर्धारित किये गये है उस लक्ष्य के अनुरूप प्रगति ठीक नही पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी सम्बन्धित बैंक के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुये कहा कि जो लक्ष्य निर्धारित किये गये है उस लक्ष्य के अनुरूप किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा किसान बन्धुओं को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग योजना की समीक्षा में पाया कि कुल 34 पत्रावलियॉ बैंक स्तर पर लम्बित थी जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुये बैंकों से समन्वयक स्थापित करते हुये पत्रावलियों का निराकरण कराना सुनिश्चित करें।
एन0आर0एल0एम0 योजना अन्तर्गत समूहों के खाता खोलने के भी 32 प्रकरण लम्बित पाये गये जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा कटरा गुलाब सिंह में 12 व बैंक ऑफ बड़ौदा सहेरूआ में 10 प्रकरण एवं अन्य बैंकों के 10 प्रकरण पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने बैंक शाखाओं द्वारा समूहों का खाता न खोलने पर नाराजगी व्यक्त की और इनके विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु एल0डी0एम0 को निर्देशित किया। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।अन्त में जिलाधिकारी ने बैंक के प्रतिनिधियों व सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि आपस में समन्वय बनाकर जो पत्रावलियॉ लम्बित है उनका निस्तारण समयबद्धता के साथ कराना सुनिश्चित करें अनावश्यक रूप से किसी भी पत्रावली को बैंक शाखाओं द्वारा कदापि न रोका जाये, यदि इस तरह की लापरवाही किसी भी बैंक शाखा द्वारा की जाती है तो उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, बैंकों के प्रतिनिधि व सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे