दुर्गा सिंह पटेल
गोंडा।विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के शुभावसर पर फार्मासिस्ट फाउंडेशन देवीपाटन मण्डल द्वारा सबसे जिलाध्यक्ष गोण्डा नौशाद खान व मार्ग दर्शक व मंडल अध्यक्ष कुलदीप त्रिपाठी के नेतृत्व में पहले ज़िला महिला अस्पताल गोण्डा में भर्ती समस्त मरीजों को फल वितरण किया गया कर उनके तबियत का जायजा लिया गया। उसके बाद मंडल में चल रहे अवैध मेडिकल स्टोरों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला अस्पताल से गाँधी पार्क तक पैदल मार्च निकाला गया।
जिलाध्यक्ष नौशाद खान ने कहा कि आज समाज में डॉक्टर एंटीबायोटिक का दुरुपयोग कर रहे हैं जिसमें अवैध मेडिकल स्टोर संचालक अधिक मात्रा में आते हैं। उन्होंने डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट का वास्ता देते हुए बताया कि मरीजों में एंटीबायोटिक का असर भी होना बंद हो गया है , जिसका कारण समाज में अवैध मेडिकल स्टोर वह तमाम ऐसे डॉक्टर है जो कि एंटीबायोटिक का दुरुपयोग कर रहे हैं । आज विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर संगठन के कार्यकर्ताओं में अवैध मेडिकल स्टोर को लेकर काफी आक्रोश में दिखाई पड़ा।इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर नाथ पाण्डेय, शहज़ाद अली सुजीत गुप्ता, रोहन भसीन, निरंजन सैनी, अंजय पाठक, मोनू मोदनवाल, निरंजन शुक्ला, प्रदीप तिवारी, वैभव श्रीवास्तव, दिनेश गोस्वामी तथा सैकड़ों की संख्या में फार्मासिस्ट मौजूद थे।।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ