वासुदेव यादव
अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में गत रात्रि एक मगरमच्छ सरयू नदी से सटे कुष्ट रोगियों की कालोनी में मिलने से हड़कंप मच गया। वन कर्मियों ने सूचना पर आकर उसे पुनः सुदूर नदी में ले जाकर छोड़ा।
ज्ञात हो कि रामघाट हाल्ट के निकट कुष्ट रोगी की कॉलोनी में सरयू नदी से बाहर आकर मगरमच्छ बिचरण कर रहा था। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने वन विभाग और डायल हंड्रेड पर दी सूचना।वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद घड़ियाल को किया रेस्क्यू। यहां पर सरयू नदी से निकलकर रिहायशी इलाके में आया था घड़ियाल।अयोध्या कोतवाली के नयाघाट चौकी क्षेत्र के मीरापुर दोआबा का मामला। पहले भी कई बार सरयू नदी में दिखाई पड़ा है यह मगरमच्छ। वन कर्मियों की ततपरता से कोई अनहोनी नही हो सकी। अयोध्या सरयू नदी में कई मगरमच्छ आजकल बिचरण कर रहे है। ऐसे में राम भक्तगण स्नान ध्यान से व बचकर करे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ