अनीता गुलेरिया
दिल्ली : द्वारका स्पेशल-स्टाफ व नंदू गैंग के बीच थाना बाबा हरिदास नगर इलाके के कैर-गांव के पास हुई पुलिस मुठभेड मे गोली लगने से घायल मुख्य बदमाश विक्की यादव उम्र (27) साल नजफगढ़ से,दो अन्य बदमाश नवीन उर्फ टिंकू उम्र (20) साल नजफगढ़, तीसरा दीपक उर्फ आकाश गुरूग्राम से जो आजकल नजफगढ़ में ही रहता था, को पुलिस ने मौके से हथियार सहित धर-दबोचा । वही दूसरी ओर बदमाशों की गोली सिपाही संदीप और कुलभूषण को भी लगी, गनीमत यह रही कि दोनों पुलिस कर्मियों ने बुलेट-प्रूफ जैकेट पहन रखी थी । द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोनस अनुसार पुलिस को काफी दिनों से द्वारका इलाके में चार लाख रुपये की लूट व नजफगढ़ के व्यापारी को लगातार रंगदारी व जान से मारने धमकियां मिलने की जानकारी मिलते ही ऑपरेशन एसीपी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में स्पेशल-स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार की देखरेख में,एस आई रंजीव त्यागी, एएस आई उमेश, बिजेन्द्र, हवलदार सुमित, व सिपाही कुलभूषण, संदीप,जगदीश, अशोक, प्रवीण की गठित-टीम ने बदमाशों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी,पुलिस को मिली गुप्त सूचना मे नंदू गिरोह के तीन बदमाश अवैध-हथियार के साथ किसी व्यापारी से रंगदारी वसूलने मित्रांऊ गांव से कैर-रोड़ पर आने वाले हैं,पुख्ता खबर के मिलते ही स्पेशल-स्टाफ टीम ट्रैप लगाकर कैर गांव के पास खड़ी हो गई,तभी पुलिस ने एक बाइक पर सवार तीन युवको शक के आधार पर रुकने का इशारा किया,बाइक रोकने की बजाय तीनों बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला चला दी, पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई दौरान पुलिस की एक गोली बाइक चला रहे मुख्य बदमाश विक्की यादव के पैर में लगी,जिससे उसके बाइक का संतुलन बिगड़ते ही पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए तीनों बदमाशों को मौके से हथियार सहित धर-दबोचा । पुलिस की गोली लगने से घायल विक्की यादव को नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और बाकी दोनों बदमाशों आकाश और टिंकू जिन पर पहले से कई रंगदारी और अन्य मामले दर्ज है,द्वारका पुलिस उनसे गहन पूछताछ में जुटी है, जिससे कई और केसों का खुलासा हो सके,इस तरह द्वारका-पुलिस ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए बहुत ही सराहनीय-कामयाबी को हासिल किया है । दिल्ली में फिर से एक दिल-दहला देने वाली घटना को अंजाम तक पहुंचने से पहले ही् रोक लिया गया, जो द्वारका पुलिस के लिए अपने आप में काबिले तारीफ है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ