शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। सदर विधानसभा के उप चुनाव में 3लाख 36हजार987 मतदाता चुनेंगे अपना प्रतिनिधि जिसमें 1 लाख 81हजार407 मतदाता पुरुष तो 1 लाख 55हजार 579 महिला 1 मतदाता ट्रांसजेंडर शामिल।इस बार 368 पोलिंग बूथ और 210 मतदान केन्द्र बनाये जाएंगे।यह जानकारी डीएम मार्केण्डेय शाही ने आयोजित प्रेस वार्ता में कही | उन्होने कहा कि महुली मण्डी से पोलिंग पार्टियों की रवाना होगी और वहीं पर बने अन्तिम शेड में वोटों की गिनती भी होगी |मतदान कर्मियों को एक दिन का प्रशिक्षण सन्त अन्थोनी इण्टर कालेज में होगा।महिला कर्मियों की ड्यूटी नगरीय क्षेत्र के निकट ही लगाई जाएगी।धारा 144 के माध्यम से मतदाताओं के व्यक्तिगत जीवन मे खलल डालने से राजनीतिक नेताओं पर रोक रहेगी ।पुराने वोटर लिस्ट के अनुसार चुनाव होगा ।मतदाता पर्ची मतदान के दो दिन पहले वितरित कर दिए जाएंगे ।रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउड स्पीकर बजाने पर रोक रहेगी ।कोई भी सरकारी सेवक एजेण्ट नही बनेगें ।राजनीतिक गतिविधियों में रोक रहेगी |248 सदर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है और उपचुनाव की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं |23 सितम्बर से 30 सितम्बर 2019 तक नामांकन की प्रक्रिया सदर तहसील में उप जिलाधिकारी सदर की उपस्थिति में की जाएगी और नामांकन पत्रों की जांच 1 अक्टूबर को होगी तथा नाम वापसी 3 अक्टूबर को होगा |मतदान 21 अक्टूबर को कराया जाएगा तथा मतगणना 24 अक्टूबर को महुली मंडी में संपन्न होगी | डीएम ने कहाकि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपर जिलाधिकारी शत्रोहन वैश्य उपजिलाधिकारी सदर सत्य पाल सिंह मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ