Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गौ संरक्षण केंद्र के मामले में FIR दर्ज कराने की मांग को लेकर सीडीओ से मिले हियुवा अध्यक्ष


सुनील उपाध्याय 
बस्ती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गौ संरक्षण को लेकर काफी गंभीर हैं, गौ संरक्षण के लिए बड़े पैमाने पर गौ संरक्षण केन्द्र खोले जा रहे हैं, जिससे गौ वंशों का संरक्षण हो सके, लेकिन गोरखपुर से सटे बस्ती जनपद में गौ संरक्षण केन्द्रों पर किस तरह से गौ संरक्षण का काम चल रहा है उस का एक ताजा उदाहरण रूधौली ब्लाक के बडहा गौ शाला पर देखने को मिल रही है, गौशाला पर तौनात सफाई कर्मी विजयसेन पटवा ने एडीओ राजेश पाण्डेय को फोन कर बताया की गौशाला में दो गायों की मौत हो गई है, कुछ बीमार भी है, जिसपर एडीओ राजेश पाण्डेय सफाई कर्मी विजयसेन पर भड़क गए और सफाई कर्मी को गाली देते हुए व्यव्स्था करने की बात कही, एडीओ इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने सफाई कर्मी से कहा की मौका अच्छा है अगर जानवर खाने लायक है तो खा लो, जिसपर सफाई कर्मी ने कहा की पितरपख चल रहा है मैं अपने पिता को पानी दे रहा हूं मांस-मछली का सेवन नहीं करता हूं, सफाई कर्मी विजयसेन पटवा ने एडीओ से बातचीत की रिकार्डिंग बना कर शोसल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद से ये आडियो तेजी से शोसल मीडिया पर वायरल हो रही है, हियुवा के जिलाध्यक्ष अज्जू हिन्दुतानी का कहना है की ऐसे अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए, जिस अधिकारी ने सफाई कर्मी से गाय खाने की बात कही उस से करोड़ो हिन्दुओं की आस्था को अप्मानित करने का काम किया है उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, वहीं सीडीओ अरविन्द कुमार पाण्डेय का कहना है की आडियो में एडीओ का जो बयान दिख रहा है वह अनुशासनहीनता की प्राकाष्ठा है, उन को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है, इस के अलावा और भी कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में कोई इस तरह की बात न करे, इस मामले में सफाई कर्मी की भी जांच कराई जा रही है, क्योंकि अगर कोई बात होती है तो उसे मुख्यालय पर भी संज्ञान में लाना चाहिए, बिना उच्चाधिकारियों को बताए इस प्रकार से यह कार्रवाई भी सरकारी सेवक के आचार संहिता के अनुकूल नहीं है, उस की भी जांच कराई जी रही है अगर वो दोषी पाया गया तो उस के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे