Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दुर्गा पूजा, रामलीला व दशहरा कमेटियों के साथ नगर पालिका में की गई बैठक




अखिलेश्वर तिवारी
आगामी नवरात्र रामलीला तथा दशहरा की व्यवस्थाओं पर की गई चर्चा
बलरामपुर।।  जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद द्वारा पूर्व में संचालित परंपराओं के अनुसार दुर्गा पूजा, रामलीला तथा दशहरा कमेटियों के पदाधिकारियों की बैठक नगर पालिका परिसर में आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के संयोजक अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव द्वारा की गई । विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कुसुम चौहान, भाजपा नगर अध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, गेल्हापुर बाबा बृजानंद महाराज, झारखंडी मंदिर के महंत लालजी गिरी, व्यापार मंडल के पदाधिकारी तथा नगर के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे जिनका नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान नली द्वारा माल्यार्पण के उपरांत अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया । 

                               जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद बलरामपुर की विगत कई वर्षों से सभी धर्मों के पर्व से पूर्व संबंधित कमेटियों के पदाधिकारियों की बैठक करके समस्याओं पर चर्चा करने की परंपरा रही है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आगामी नवरात्र, रामलीला तथा दशहरा कमेटियों के पदाधिकारियों की बैठक नगर पालिका परिसर में बुलाई गई ।  बैठक में उपस्थित हुए समस्त अतिथियों, दुर्गा पूजा, रामलीला तथा दशहरा कमेटियों के पदाधिकारियों का शाबान अली अध्यक्ष प्रतिनिधि तथा सभासदों द्वारा माल्यार्पण के बाद अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत व सम्मान किया गया  ।  व्यवस्थाओं पर बोलते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि साबान अली ने कहा की दुर्गा पूजा शुरू होने से पूर्व दुर्गा पूजा मूर्ति स्थापित किए जाने वाले सभी स्थानों की साफ-सफाई तथा समतलीकरण करा दिया जाएगा ।
नवरात्र के पहले दिन से विसर्जन तक सभी दुर्गा पूजा स्थलों के आसपास की साफ-सफाई तथा चूना छिड़काव नियमित रूप से दोनों टाइम कराई जाएगी। नगर के वीर विनय चौराहा से बिजलीपुर तक प्रतिदिन सड़कों पर पानी छिड़काव व चूना छिड़काव के साथ साफ साफ सफाई नियमित कराई जाएगी । नगर के सभी चौराहों पर जनरेटर की व्यवस्था होगी जिससे कि विद्युत आपूर्ति न होने पर जरनेटर से प्रकाश की अतिरिक्त व्यवस्था कराई जा सके। नवरात्र के दौरान पानी की सप्लाई सुबह 3 बजे से दी जाएगी और बिजली ना होने की दशा में जरनेटर से ओवरहेड टैंक को भराया जाएगा ताकि पानी की समस्या उत्पन्न न होने पाए । नगर के मुख्य मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था दशहरा के दिन बड़ा परेड तक प्रकाश के साथ-साथ मार्ग के दोनों तरफ लाइटों की पर्याप्त व्यवस्था तथा मार्ग का समतलीकरण के अलावा राप्ती नदी के सिसई घाट पर विसर्जन स्थल पर दोनों तरफ साफ-सफाई, चूना छिड़काव व जरनेटर द्वारा प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था कराया जाएगा। बड़ा परेड ग्राउंड में दशहरा के दिन कई टोटीवाला पानी का टैंकर मौजूद होगा । इसके अलावा विसर्जन तथा दशहरा के समय रास्ते में कई जगह नगरपालिका द्वारा प्याऊ लगाकर पेयजल की व्यवस्था कराई जाएगी । उन्होंने उपस्थित सभी अतिथियों से अनुरोध किया इसके अलावा जो भी समस्याएं हैं उन्हें फोन द्वारा अथवा किसी भी माध्यम से अवगत करा देंगे जिसे तत्काल दूर करा दिया जाएगा । बैठक में सभासद संजय मिश्रा, तारिक पठान, सफीक, नजीर राइनी, विनोद गिरी, ध्रुव जी, मोहम्मद वकील अंसारी, करुणेश सिंह, राघवेंद्र कांत सिंह, सुभाष पाठक, श्रद्धानंद सिंह व पुनीत मिश्रा सहित सभी सभासद तथा नगर पालिका के कर्मी मौजूद थे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे