अखिलेश्वर तिवारी
विधायक कैलाश नाथ शुक्ल सहित बड़ी संख्या में लोग हुए सम्मिलित
बलरामपुर।। काशी विजय स्वर्ण शताब्दी प्रचार अभियान के तहत आगामी 11 ,12, 13 अक्टूबर को बनारस में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन में भाग लेने हेतु आर्य वीर दल बलरामपुर ने ग्रामीण क्षेत्र के अटल चौराहा पर बाटी चोखा का कार्यक्रम आयोजित करके जन जागरण का कार्य किया। सामूहिक भोज के प्रथम चक्र में तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला तथा सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी के पूर्व डीन डॉक्टर ए के सिंह, भगवतीगंज सभासद संजय मिश्रा, आर्य वीर दल के परिमंडल संचालक अशोक तिवारी आर्य, मीडिया प्रभारी ओंकार तिवारी, सह गोरक्षा प्रमुख पंडित आलोक, ग्राम प्रधान अवधेश शुक्ला, ग्राम प्रधान सुशील तिवारी सहित कई गणमान्य लोगों के साथ क्षेत्र के तमाम लोगों ने बैठकर बाटी चोखा का आनंद लिया । इसके बाद कई चक्र में सामूहिक भोज का देर रात तक कार्यक्रम चला और सैकड़ों क्षेत्रवासियों ने बाटी चोखा का आनंद लिया। विनोद कुमार शुक्ला तथा कुंवर प्रसाद शुक्ला ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग किया। संयोजक अशोक आर्य ने बताया कि अगले सप्ताह डॉक्टर अरुण कुमार सिंह पूर्व डीन सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी के सौजन्य से बैठक एवं बाटी चोखा का कार्यक्रम ओम भवन अटल भवन अथवा आर्य समाज मंदिर बलरामपुर में आयोजित है जिसके मुख्य अतिथि दद्दन मिश्रा पूर्व सांसद श्रावस्ती व विशिष्ट अतिथि पलटू राम विधायक बलरामपुर सदर तथा कैलाश नाथ शुक्ला विधायक तुलसीपुर सुनिश्चित है । इस कार्यक्रम में आर्य वीर दल के अंतरराष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों के भी वाराणसी से आकर भाग लेने की योजना है। उन्होंने बताया कि अगली बैठक कथा सहभोज का स्थान, दिनांक एवं समय की सूचना जल्द ही व्हाट्सएप से दे दी जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ