अखिलेश्वर तिवारी
एसडी आर एल इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित किया कार्यक्रम
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में सेवा स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है । सेवा स्वच्छता सप्ताह के तहत प्रत्येक दिन अलग-अलग विद्यालयों में जाकर वहां के शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मियों सहित बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। शनिवार को जिला मुख्यालय के विकास भवन के बगल स्थित सुंदरदास राम लाल इंटर कॉलेज में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा सेवा स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मियों व बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई ।
जानकारी के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन पर सेवा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया।पदाधिकारियों ने सुंदर दास राम लाल इंटर कालेज में बच्चों को जागरुक किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डा मिथलेस त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिन सेवा सप्ताह के रुप में मनाया जा रहा है। सेवा सप्ताह के तहत हम लोग लोगों को जागरुक कर रहे है कि जागरुकता आये और देश के विकास में काम करें।जिला उपाध्यक्ष आकाश पांडेय ने बच्चों को जागरुक करते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग न करें। अपने आस पास स्वच्छता बनाएं रखें कहीं भी गंदगी न फैलायें। जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा ने कहा कि बच्चों को जागरुकता के साथ साथ शपथ भी दिलाई जा रही है तथा बताया जा रहा है कि लोगों को जागरुक करें। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधक रंजना पांडेय ने कहा कि बच्चों को बराबर वृक्षारोपण के लिए जागरुक किया जा रहा है। बच्चों को वृक्षारोपण से होने वाले फायदे बताने के साथ साथ वृक्षरोपण करने के लिए संकल्प भी दिलाया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य नरसिंह नारायण मिश्र, शिक्षक लोकेश श्रीवास्तव, महेश मिश्रा, रजनीश दूबे, विमल शुक्ला सहित विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं व बच्चे तथा युवा मोर्चा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ