अखिलेश्वर तिवारी
भाजपा नेता की शिकायत पर थाना रेहरा में दर्ज हुआ मुकदमा
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के थाना रेहरा बाजार में जिला पंचायत सदस्य सहित उनके साथ अन्य सहयोगियों के ऊपर फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया गया है । यह मुकदमा भाजपा नेता अनिल कुमार श्रीवास्तव की शिकायत पर दर्ज किया गया है ।
भाजपा नेता अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि विकास खंड रेहरा बाजार के जिला पंचायत क्षेत्र सराय खास अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है । इस क्षेत्र से अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनवा कर रामनरेश ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की । इतना ही नहीं उन्होंने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर अपने पुत्र को अध्यापक की सरकारी नौकरी भी दिलवा दी, साथ ही कुछ लोगों के ऊपर एससी एसटी एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कराया जिसकी शिकायत काफी दिन पूर्व ही की गई थी। पुनः फर्जीवाड़े की शिकायत पर रेहरा बाजार पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य रामनरेश सहित आठ लोगों पर फर्जीवाड़े का मुकदमा पंजीकृत किया है । थाना अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री ने बताया कि अनिल कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर रामनरेश सहित 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है जिनमें चंद्रहास सिंह, ओम प्रकाश वर्मा, विजय पाल सिंह, भोला वर्मा, इल्ताफ मलिक तथा गोबरे का नाम शामिल है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ