अमरजीत सिंह
अयोध्या । केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति साकेत एवं जिला प्रशासन की एक संयुक्त बैठक आगामी दुर्गापूजा एवं रामलीला महोत्सव की तैयारियों के सन्दर्भ मे कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक मे केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने प्रमुख समस्याओ की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते हुए महोत्सव से संबन्धित सभी प्रमुख स्थलो एवं मार्गो पर सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था, डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर, महिला पुलिस तथा रामलीला स्थलो पर बाउंड्री वाल बनवाने की बात कही। नाव नेवरिया, माँ दुर्गा की भव्य शोभायात्रा, सभी रामबारातों, सभी माँ दुर्गा के पूजा पांडालो, सभी रामलीला स्थलो एवं जनपद की सभी प्रमुख देवी मंदिरो मे गत वर्ष जैसी सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने प्रशासन को आग्रह करते हुए कहा कि जनपद के केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति साकेत के समस्त पदाधिकारी जिन सूचनाओ को संकलित करके आज आपको दे रहे है यदि इन सभी समस्याओ का समय रहते निराकरण करा दिया जायेगा तो निश्चित ही जनपद के महोत्सव की भव्यता का संदेश पूरे प्रदेश मे जायेगा। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अध्यक्ष मनोज जायसवाल द्वारा उठाई गयी समस्त समस्याओ को समय पूर्व पूरा कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि मैं केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति साकेत की स्थापना के समय से ही संस्थापक श्रद्धेय श्रीभगवान जायसवाल का सहयोगी रहा हूँ और इस नाते मैं जनपद की समस्त पूजा समितियों के लिए सदैव उपलब्ध रहते हुए केन्द्रीय समिति के समस्त कार्यो मे अपना भरपूर सहयोग दूँगा। रामलीला प्रभारी प्रेमनाथ राय ने लोक निर्माण के सड़कों की पैचिंग अभी तक न कराये जाने की बात कही। केन्द्रीय समिति के प्रवक्ता डा0 शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि बैठक मे केन्द्रीय समिति के ग्रामीण क्षेत्रो के पदाधिकारियों मे प्रमुख रूप से अनिल गुप्ता ने सोहावल, दयालु जी ने भदरसा, प्रमोद सोनी ने पूराबाजार, अशोक अग्रहरी ने चौरे बाजार, बैजनाथ वैश्य ने मिल्कीपुर एवं कुमारगंज, महान्त धनुषधारी शुक्ला एवं दीपचंद राही ने अयोध्या, ध्रुव गुप्ता ने मयाबाजार, अनिल मिश्रा ने रुदौली तथा हेमंत गुप्ता ने गोसाईगंज क्षेत्र की समस्याओ को सिलसिलेवार बताया। बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशासन के साथ साथ जनता की भी ज़िम्मेदारी है, सभी लोग कानून का पालन करे, सुरक्षा व्यवस्था गत वर्ष से अच्छी रहेगी परन्तु किसी भी गैर परम्परागत आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहेगा, संवेदनशीलता के साथ उल्लासपूर्वक त्योहार को मनाने की अपील करते हुए स्वच्छता पर ज़ोर देने की बात कही। बैठक को एडीएम सिटी एवं एसपी सिटी ने भी संबोधित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ