Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

रुदौली कोतवाली क्षेत्र में हुई एक लाख रुपये की लूट, क्षेत्र में फैली सनसनी


अमरजीत सिंह 
अयोध्या ।रूदौली कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई एक लाख रुपये की लूट से क्षेत्र में फैली सनसनी।रुदौली कोतवाली की भेलसर चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ अयोध्या पर ग्राम अल्हवाना निवासी मोहम्मद वैश लगभग साढ़े तीन बजे भारतीय स्टेट बैंक की भेलसर शाखा से एक लाख रूपये निकाल कर अपनी मोपेट गाड़ी से अपनी पत्नी व एक बच्चे को साथ लेकर अपने घर ग्राम अल्हवाना जा रहे थे वह जैसे ही भेलसर बाजार व बाबू ढाबा के पास पहुंचे तभी उनके पीछे से अज्ञात बाइक सवारों ने मोपेड पर बैठे उनके लड़के से जो पालीथीन में रुपये लिए बैठा था उससे एक लाख रुपये लूटकर फरार हो गए जिसमे बैंक की तीन पास बुक भी थी।जिसकी सूचना पीड़ित ने तत्काल डायल 100 पुलिस को दी लेकिन डायल हंड्रेड से सम्पर्क नहीं हो पाया पीड़ित ने उसके बाद भेलसर चौकी प्रभारी को दी।घटना की सूचना मिलते ही तत्काल भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह व उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली रुदौली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली व सीओ डाक्टर धर्मेंद्र यादव ने भी तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबों पर लगे सीसी टीवी कैमरों की गहनता से पड़ताल कर रहे है और  पुलिस टीम ने भारतीय स्टेट बैंक में सीसी टीवी कैमरा की गहनता से जांच कर रही है।उधर घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया उसके बाद भारतीय स्टेट बैंक की भेलसर शाखा में पहुंचकर पुलिस टीम के साथ गहनता से जांच चल रही थी समाचार भेजे जाने तक सीओ एसपी ग्रामीण कोतवाली के एसएसआई शमशाद अली भेलसर चौकी प्रभारी निर्मल सिंह उपनिरीक्षक विनय कुमार यादव सहित पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। सीओ ने बताया कि हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है ताकि लुटेरों को शीघ्र पकड़ा जा सके।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे