Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

5 अक्टूबर तक प्रेरणा एप के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलायेंगे शिक्षक


सुनील उपाध्याय 
बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की    अध्यक्षता में शुक्रवार को शिक्षक भवन पर संगठन पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में प्रेरणा एप सहित 22 सूत्रीय समस्याओं पर विचार विमर्श कर प्रदेश संगठन द्वारा जारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर रणनीति बनाई गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ अध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि सरकार शिक्षक समस्याओं के समाधान की जगह जबरिया प्रेरणा एप थोप रही है, इसे किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जायेगा। बताया कि 21 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर विकास क्षेत्रवार अध्यक्ष, मंत्री न्याय पंचायतवार सभी विद्यालयों पर जाकर शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों से हस्ताक्षर करायेंगे और प्रेरणा एप के दुष्प्रभावों की जानकारी देंगे। इसी कड़ी में निर्णायक आन्दोलन की पृष्टिभूमि तैयार की जायेगी।
जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने शिक्षकों का आवाहन किया कि वे अपने अधिकारों के लिये जागे और जागरूक होकर संघर्ष करें । कहा कि प्रेरणा एप शिक्षकों, शिक्षा मित्र, अनुदेशकों के मौलिक अधिकार, निजता का खुला उल्लंघन है। कहा कि सर्वोच्च न्यायालय ने स्वयं स्पष्ट किया है कि किसी के मौलिक अधिकार का हनन नहीं किया जा सकता।
बैठक में मुख्य रूप से जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अभय सिंह यादव, शैल कुमार शुक्ल, कुसुम लता श्रीवास्तव, इन्द्रसेन मिश्र, विजय प्रकाश चौधरी,  सन्तोष कुमार शुक्ल, बब्बन पाण्डेय, चन्द्रभान चौरसिया, रमेश कुमार विश्वकर्मा, शशिकान्त धर दूबे, उमाशंकर मणि त्रिपाठी, राजेश कुमार चौधरी, योगेश्वर शुक्ल, सूर्य प्रकाश शुक्ल, सुरेन्द्र कुमार मिश्र, जया यादव, प्रियंका चतुर्वेदी, हरिकृष्ण उपाध्याय, दीपक चौधरी, विमल आनन्द, राजेश चौधरी, शकील अहमद के साथ ही अनेक संघ पदाधिकारी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे