सुनील उपाध्याय
बस्ती। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के समापन अवसर पर शुक्रवार को गनेशपुर के कटरा बुजुर्ग में जलाशय की स्वच्छता अभियान चलाकर भाजपा नेताओं ने पौधरोपण किया।
परसा जागीर प्राथमिक विद्यालय में पौधरोपण करते हुए सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि स्वच्छ वातावरण के लिए हरियाली अत्यंत आवश्यक है । प्रत्येक व्यक्ति का संकल्प होना चाहिए कि हम अपने समाज को हरा भरा रखें। जिला संयोजक अमित शुक्ल ने नौनिहालों को स्वच्छता के प्रति संकल्प दिलाया और कहा सेवा सप्ताह का आज समापन है लेकिन सेवा का कार्य प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन मे प्रतिदिन दिनचर्या के रूप में करते रहना होगा ।
कार्यक्रम विधानसभा प्रभारी सरोज मिश्र के सयोजन में सम्पन्न हुआ । उन्होने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानचार्य सहित सभी शिक्षकों के प्रति आभार ज्ञापित किया। कहा कोई भी कार्य यदि प्रत्येक व्यक्ति संकल्प के साथ मनोयोग से करे तो वह निश्चित सार्थक होता है ।
भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और सेवा सप्ताह अभियान के जिला सह संयोजक अभिनव उपाध्याय ने बताया कि विगत 14 सितम्बर से हम सभी ने सेवा सप्ताह कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए मोदी जी के जन्मदिवस को मनाते हुये और आम जनमानस में सन्देश देने का कार्य किया हैं । हम अपने योगदान से समाज को कैसे स्वच्छ सुंदर और सम्पन्न बना सकते है हम आगे भी इस तरह के आयोजनों से समाज मे संदेश देने का कार्य करते रहेंगे ।
इस अवसर पर बस्ती सदर मण्डल के सयोंजक शिव प्रसाद चौधरी , सचिव राकेश पाण्डेय , डॉ शिव प्रसाद , राज कुमार शुक्ल निशार अहमद पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य , जय प्रकाश निषाद , शोभा लाल यादव , भगवान मिश्र राम मूरत निषाद , मोहम्मद रईस , संजीव चौधरी , झगरू राम निषाद , परसा प्रधान राम मूरत प्रजापति , श्याम भवन चौधरी , उमेश तिवारी , हनी श्रीवास्तव , शिव प्रसाद , अभिषेक , राजेश चौधरी , अवन्तिका उपाध्याय , आँचल पाल , अनुपम , राजन पांडेय , अख्तुरुं निशा , संज्ञा , उर्मिला मिश्र राम शंकर पांडेय कृष्ण कुमार पांडेय , मुनिराम वर्मा , प्रीति श्रीवास्तव , राघव पांडेय , आशीष चौधरी , राम विलास शर्मा , पुष्प राज मिश्र , जुग्गी लाल के साथ अन्य स्थानीय लोग शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ