शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | कैम्प कार्यालय के सभागार में 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयन्ती मनाये जाने के सम्बन्ध में बैठक जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में जनपद के सभी विभागाध्यक्षो को निर्देशित करते हुये कहा कि पूर्व वर्ष की भॉति इस वर्ष भी जनपद में कार्यक्रम किये जायेगे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह राष्ट्रीय पर्व है इस पर्व को स्कूलो और विद्यालयों में गरिमापूर्ण रूप से मनाया जाये। उन्होने कहा कि 02 अक्टूबर को गांधी जयन्ती पर विशेष रूप से स्वच्छता कार्यक्रम ग्राम स्तर से लेकर जनपद स्तर पर स्वच्छता की शपथ दिलायी जाये जिसके अन्तर्गत अपने आस-पास तथा कैम्पस की साफ-सफाई करायी जाये। उन्होने बैठक में गांधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के विषय में जानकारी देते हुये कहा कि प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक प्रमुख चौराहों पर राम धुन गायन का आयोजन होगा, प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक स्टेडियम में 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन होगा, प्रातः 7.55 बजे शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्था के भवनों पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण, स्वच्छ भारत मिशन/स्वच्छता की शपथ का आयोजन होगा, प्रातः 8 बजे समस्त कार्यालयों, विद्यालयों एवं समाजसेवी संस्थाओं के किसी बड़े हाल में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के बड़े चित्र का अनावरण व माल्यार्पण एवं रामधुन का गायन, महापुरूषों के जीवन संघर्ष, त्याग, बलिदान एवं नैतिक मूल्यों पर विचार विमर्श, साफ-सफाई श्रमदान, पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम जैसे जिला चिकित्सालय में रक्तदान, बौद्ध बिहार चिलबिला में राष्ट्रीय एकीकरण कार्यक्रम, ग्राम पूरे मनिकंठ, कोहड़ौर में चरखा कताई कार्यक्रम, सांसद आदर्श ग्राम, नमामि गंगे, प्रत्येक ग्राम में गौरव यात्रा एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का अभिनन्दन तथा अपरान्ह 3 बजे जनसेवा निकेतन विवेकनगर खादी संस्था के प्रांगण में सफाई कार्यक्रम एवं रामधुन का आयोजन तथा चरखा कताई कार्यक्रम व पारितोषिक वितरण आदि कार्यक्रम किये जायेगें। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि गांधी जयन्ती के अवसर पर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनायें संचालित की जा रही है एवं जो भी उपलब्धियों हासिल की गयी है उसके विषय में लोगों को जानकारी दी जाये। उन्होने समस्त उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गांधी जयन्ती के त्योहार को एक उत्सव के रूप में मनाया जाना है इसके सम्बन्ध अपने-अपने क्षेत्रों में बैठक कर लें जिससे कि गांधी जयन्ती के त्योहार को उत्सव के रूप में मनाया जा सके। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों में बच्चों को अमर बलिदानियों के विषय में जानकारी दी जाये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अधिकारी व समाजसेवी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ