अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। शैक्षणिक स्तर को उच्च स्तरीय बनाने के लिए एम एल के महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र - छात्राओं की मासिक परीक्षा का आयोजन किया गया।
विभागाध्यक्ष प्रखर त्रिपाठी ने बताया कि इस पूर्व निर्धारित परीक्षा के लिये 202 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया जिसमें से 175 विद्यार्थी सम्मिलित हुए। परीक्षा में परीक्षार्थियों को बहुविकल्पीय स्तर के प्रश्नों का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया गया जिसका उत्तर भी उन्हें उसी पर देना था। परीक्षा आयोजक डॉ तुलसीश दुबे ने कहा कि महाविद्यालय में विभिन्न क्षेत्र एवं परिवेश से छात्र- छात्राएं आती हैं इस लिए इस परीक्षा के माध्यम से हम यह परीक्षण करने का प्रयास करते हैं कि कक्षाओं में उपस्थित छात्रों की विषय ग्रहण क्षमता कैसी है तथा विषय में कमजोर छात्रों की पहचान कर उनका विशेष ध्यान रखने का प्रयास किया जाता है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 एन के सिंह ने कहा कि मासिक परीक्षा छात्रों के आकलन का महत्वपूर्ण साधन है जिसका आयोजन महाविद्यालय के प्रत्येक विभागों में समयानुसार होता रहता है। इस आयोजन में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर नागेंद्र सिंह, डॉ आशीष लाल, डॉ श्रीमती मनोज सिंह , प्रमोद कुमार यादव व परिचर अजय सिंह ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ