Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कन्या सुमंगला योजना में लाभ हेतु कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के पात्र आवेदक मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने हेतु  ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । 

           जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चन्द्र  ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 01 अप्रैल, 2019 से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना लागू है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं के स्वास्थ्य व शिक्षा को प्रोत्साहन देना, बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने में सहायता प्रदान करना, बालिका के जन्म के प्रति समाज में सकारात्मक सोच को विकसित करना है। इस योजना के अन्तर्गत लाभ लेने हेतु आनलाइन आवेदन किया जाना है, जिसका विभागीय पोर्टल https://mksy.up.gov.in पर शुरू एक्टीवेट हो गया है।  उन्होंने जनपद वासियों   से अपील किया है कि शासनादेश मे विहित प्राविधानों के अनुसार संबन्धित श्रेणियों के आवेदन हेतु पात्र आवेदक अपना आवश्यक प्रपत्र दस्तावेज साथ लेकर अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सेन्टर, साईबर कैफे, स्मार्टफोन या कम्प्यूटर आदि के माध्यम से विभागीय पोर्टल https://mksy.up.gov.in पर अपना आनलाइन आवेदन भरवा सकते है। विस्तृत जानकारी संबन्धित क्षेत्र के उप जिलाधिकारी कार्यालय एवं खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, कमरा नं0 105 विकास भवन, बलरामपुर से प्राप्त किया जा सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे