अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सेवा सप्ताह के अंतर्गत एक भारतीय एक संकल्प का कार्यक्रम अध्यक्षा पूनम महाजन के आह्वाहन पर पूरे देश में मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा सुभाष यदुवंशी के नेतृत्व में सभी जनपद में पौधरोपण, स्वच्छता, प्लास्टिक पर रोक, यातायात नियमों का पालन, सौर ऊर्जा को बढ़ावा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जनपद बलरामपुर में जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा संदीप वर्मा के अगुवाई में वृक्षारोपण (पौधरोपण) ज़िला संयोजक बनाया गया है। उसी कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सैंट जेवियर्स व पायनियर पब्लिक स्कूल में पौधरोपण के प्रति छात्रों को जागरूक किया, वृक्षारोपण द्वारा छात्रों को इसके फायदे बताए व संकल्प दिलाया कि अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण कर उसकी देखभाल करे। नरेन्द्र मोदी के भारत को विश्व गुरु बनाने के सपने को साकार करे। इस अवसर पर डॉ तुलसीश दुबे ,डॉ एम पी तिवारी ,डॉ नितिन शर्मा ,जिला मंत्री ऋषभ सिंह जी,प्रमोद श्रीवास्तव ,आशीष श्रीवास्तव व अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे|
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ