अनीता गुलेरिया
दिल्ली :- ख्याला के विष्णु गार्डन में बनी दीप-ब्लाइंड संस्था द्वारा आयोजित समारोह में ख्याला विधायक,नगर निगम-चेयरमैन श्वेता,निगम पार्षद,राजधानी कॉलेज के प्रोफेसर व अन्य सामाजिक-कार्यकर्ताओं ने शिरकत की । यह संस्था दृष्टिबाधितो के इलावा गरीब बच्चों को पढ़ाने और मुस्लिम बच्चिया जिनके मां-बाप उन्हे स्कूल पढ़ने के लिए नहीं भेजते हैं,उन्हें पढ़ाते हुए शिक्षित करने का काम कर रही है,सत्यावती कॉलेज की दृष्टिबाधित छात्रा सुरभि तिवारी ने अपनी नृत्य कला से सबको हैरतअंगेज कर दिया ।
वीडियो
राजधानी-कॉलेज से आए छात्र-छात्राओं की संगीत, नृत्य-कला की वहां आए सभी गणमान्य लोगों ने प्रशंसा की । विधायक व चेयरमैन श्वेता द्वारा सभी स्टूडेंट को बेस्ट परफॉर्मेंस अवार्ड से नवाजा गया । निगम चेयरमैन श्वेता ने मीडिया-समक्ष बताते हुए कहा हम इस संस्था के साथ खाली पडी जगह में बहुत जल्द पेड़-पौधे लगाकर एक हरियाली-गार्डन बनाकर उसमें जिम-मशीन लगाने जा रहे हैं,ताकि यहां आस-पास के लोग पार्क-भ्रमण के इलावा जिम-मशीन का इस्तेमाल करते हुए स्वास्थ्य-लाभ ले सके ।
वीडियो
इस काम को करने का श्रेय उन्होंने दीप-ब्लाइंड एसोसिएशन अध्यक्ष निर्मल को देते हुए उनकी कार्यशैली की बखूबी प्रशंसा करते हुए कहा, दृष्टिबाधित होते हुए भी,उन्होने अपने इलाके में पर्यावरण- संरक्षण के प्रति हम लोगो को जागृत किया । समारोह के अंत मे बीजेपी सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार ने वहा उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा,समानता-अधिकार तहत हमें दृष्टिबाधितो को विकसित करते हुए बराबरी के दर्जे पर लाना है । यह हमारे समाज का अभिन्न-अंग हैं,इस मुख्य-अंग के बिना,देश का विकास मुमकिन ही नहीं, नामुमकिन है ।
वीडियो
राजधानी कॉलेज के प्रोफेसर पवन ने मीडिया-समक्ष बताया हमारे कॉलेज के स्टूडेंटस का इस तरह के आयोजनो मे अपनी प्रतिभा को निखारने के साथ उनका रूझान सामाजिक कार्यशैली की तरफ अग्रसर होता है,इस तरह के आयोजन समाज को एक अच्छी सार्थक दिशा प्रदान कर रहे हैं,देश मे सार्थक-समाज बनाने के लिए हम सब के सहयोग का होना अत्यंत-आवश्यक है । संस्था अध्यक्ष निर्मल अनुसार मेरा यह मानना है,हमें दिव्यांग नाम मिला है,तो हमे अपनी दिव्य- शक्ति को समाज मे सार्थक सिद्ध करने के लिए राष्ट्र-हित कार्य मे बराबर का सहयोगी बनना होगा,विकसित देश के नागरिक बनने के लिए हम सबको विकासशील कार्य करने होगे,देश है तो हम हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ