अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। भारतीय जनता पार्टी बूथ समितियों के चुनाव में सर्व समाज के उत्साह के साथ पिछड़ा, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जन जाति के लोग भारी संख्या में निर्वाचित हो रहे हैं।
गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री एवं जनपद बलरामपुर के चुनाव प्रभारी प्रेमचंद्र मिश्रा ने अटल भवन भाजपा कार्यालय तुलसीपुर बलरामपुर में समीक्षा करते हुए कहा कि बलरामपुर जिले के 4 विधानसभा के अंतर्गत 22 मंडलों की 1846 बूथ समितियों का चुनाव 18 सितंबर से आरंभ होकर 22 सितंबर तक चलेगी । संगठन चुनाव प्रक्रिया में 22 मंडल चुनाव अधिकारी व 22 सह मंडल चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। चुनाव को निष्पक्ष व प्रभावी बनाने के लिए जिला में कॉल सेंटर भी खोला गया है । सभी 22 मंडलों के 159 सेक्टरों में लगभग 270 चुनाव अधिकारी तैनात किया गया है। 18 सितंबर को 233 बूथ समितियों तथा 19 सितंबर को 402 बूथ समितियों का चुनाव संपन्न कराया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि भूत समितियों में एक तिहाई महिलाओं को निर्वाचित होना अनिवार्य होगा तथा समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व होगा। सभी पदाधिकारियों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से अपेक्षा की गई कि इसमें सहयोग कर प्रभावी समितियों का गठन करें ताकि शक्तिशाली भाजपा का निर्माण किया जा सके। इन्हीं बूथ समितियों के माध्यम से पंचायत चुनाव क्षेत्र पंचायत चुनाव जिला पंचायत चुनाव तथा 2022 में विधानसभा का चुनाव एवं 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सरकारों ने गांव गरीब किसान मजदूर के जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे के साथ सभी के जनजीवन को उठाने और प्रगति का मार्ग प्रशस्त किया है। देश को एक शक्तिशाली राष्ट्र मनाते हुए प्रगति की ओर अग्रसर किया है वही प्रदेश में ढाई वर्ष की सरकार ने कई मामलों में कीर्तिमान स्थापित किया । इससे प्रभावित होकर सभी धर्म समाज व वर्ग के लोग भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं। सभी लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं
बूथ समितियों के गठन में जिस प्रकार से सभी का प्रतिनिधित्व आया है इससे यह प्रमाणित होता है कि देश और प्रदेश की प्रगति के साथ-साथ सर्व समाज के हितों में काम किया है । समीक्षा बैठक में जिला उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला महामंत्री जगदंबा प्रसाद सोनकर, अजय सिंह पिंकू, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, आईटी प्रमुख अंशुमाली भारतवंशी, संदीप उपाध्याय, अंशुमान शुक्ला व ओमप्रकाश त्रिगुणनायक सहित संबंधित तमाम कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ