(एसके शुक्ला)
प्रतापगढ | बसपा प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही प्रतापगढ़ में विधानसभा उपचुनाव का डंका बज गया । सियासी दल अब उपचुनाव के मैदान में लड़ने को तैयार हो रहे हैं। बसपा सुप्रीमों ने पहले तो जिला अध्यक्ष राम समाज गौतम को पद से हटा दिया। यही नही, सुशील गौतम को दोबारा जिला अध्यक्ष बना दिया गया। अब बसपा के तेवर प्रतापगढ़ में बदला -बदला सा लग रहा है। वैसे भी बीते लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी की जीत की चुनावी चर्चा के बाद भी बसपा ने यह सीट खो दी। मोदी लहर के साथ ही बसपा और सपा का भितरघात भी प्रत्याशी की हार का कारण बना। बसपा में खेमेबाजी हावी हुई तो गत चुनावों में प्रत्याशियों की हार की वजह बन गयी। अब सुशील गौतम को बसपा सुप्रीमो मायावती ने अचानक दोबारा जिला अध्यक्ष बनाया तो बसपा समेत अन्य दलों में सियासी सरगर्मी बढ़ गयी। इसके तुरंत बाद बसपा ने प्रतापगढ़ सदर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया तो जिले की सियासत गर्मा गयी। बसपा ने उपचुनाव के लिए रणजीत पटेल को प्रतापगढ़ सदर से प्रत्याशी घोषित किया है। रणजीत पटेल मूलतः जौनपुर जिले के रहने वाले हैं और उनकी पत्नी सुषमा पटेल मुंगरा बादशाहपुर से विधायक हैं। उनकी चुनावी रणनीति की कामयाबी को इसी तरह से समझा जा सकता है जब सूबे में मोदी लहर में सभी दल धड़ाम हो रहे थे तो सुषमा पटेल ने भाजपा प्रत्याशी को चित कर दिया और जौनपुर में बसपा का झंडा बुलन्द कर दिया। प्रत्याशी घोषित होने के बाद आज पहली बार रणजीत पटेल बसपा के जिला कार्यालय पहुचे तो उनकी विधायक पत्नी उनके साथ थी। इस दौरान पार्टी कार्यालय में जिला अध्यक्ष सुशील गौतम समेत अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी मीटिंग में मौजूद रहे। मीटिंग में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ घण्टों चुनाव की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान बसपा पदाधिकारी उपचुनाव को लेकर खासे उत्साहित दिखे। बता दें कि प्रतापगढ़ सदर में कुर्मी मतदाताओं की काफी तादात है। जिस जातिगत समीकरण का फायदा भाजपा को अपना दल के साथ मिलता है। प्रतापगढ़ में कुर्मी वोटरों की की बाहुल्यता की वजह से ही प्रतापगढ़ सीट के लिए सहयोगी अपना दल , भाजपा पर दबाव बनाती है। यही नही प्रतापगढ़ सीट से अपना दल के सांसद और विधायक भी निर्वाचित होने में कामयाब रहे हैं। जातिगत समीकरणों में कुर्मी जाति से प्रत्याशी घोषित होने के बाद बसपा को फायदा नजर आ रहा। हालांकि प्रत्याशी समेत पदाधिकारियों का दावा है सर्व जन उनका साथ दे रहा और वह उपचुनाव में बसपा का झंडा प्रतापगढ़ में बुलंद कर देगें। प्रत्याशी की विधायक पत्नी भी यह बताती हैं कि सर्व जन के सपोर्ट से वह चुनाव जीती हैं, और प्रतापगढ़ में भी वह सोशल इंजीनियरिंग फार्मूले के बल पर बसपा का झंडा बुलंद होगा। फिलहाल उपचुनाव में बसपा की पहल अन्य दलों की चिंता बढ़ा रही,खासकर भाजपा और अपना दल की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ