शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | उप चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है, हालांकि अभी उप चुनाव की तिथियों की घोषणा नही हुई है। रविवार को जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर मतदाता सत्यापन, मतदान का प्रतिशत बढ़ाने, नए मतदाताओं को जोड़ने और मतदाता सूची में परिवार के सदस्यों के नामों को एक जगह पर लाने को कामन सर्विस सेंटर के ऑपरेटर्स के साथ बैठक कर शतप्रतिशत सत्यापन और मतदान की शपथ दिलाई गई। ऑपरेटर्स को डोर टू डोर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे और जिन परिवारों के सदस्यों के नाम मतदाता सूची में अलग अलग स्थानों पर अंकित है उन्हें एक साथ जोड़ा जाएगा ताकि कोई असुविधा न हो। साथ ही फर्जी मतदाताओं को चिन्हित कर उन्हें हटाया जाएगा और नए मतदाताओं को शामिल किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित हो सके। इस बार पुनरीक्षण कार्यक्रम में पहली बार कॉमन सर्विस सेंटर को पहली बार पुनरीक्षण कार्यक्रम में शामिल किया गया है, इतना ही नही अब पोस्ट ऑफिस को भी मतदाताओं की सुविधाओं के लिए इस्तेमाल किया जाना है। ऑपरेटर्स को निर्देशित किया गया कि बूथों के साथ ही पोस्ट ऑफिस की भी ऑनलाइन लोकेशन चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है। मतदाताओं को मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए बाइक रैली भी निकाली गई जिसे कलेक्ट्रेट सभागार के सामने से जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ