अमरजीत सिंह
आयोध्या। लिटल हार्ट्स अकैडमी खोजनपुर में 'ग्रैंड पैरेंट्स डे' समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में छात्रों के नाना-नानी और दादा-दादी विशेष रूप से पहुंचकर उनके द्वारा कार्यक्रम का लुफ्त उठाया । कार्यक्रम में बच्चों ने दादा-दादी और नाना-नानी के प्रेम को एक नाटक के रूप में दर्शाया जिसे देख कर दादा दादी भाव विभोर हो गए । कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों के दादा-दादी दादी नाना नानी ने भी भाग लिया और बच्चों के साथ खेला और उपहार भी प्राप्त किया, वहीं इससे पूर्व स्वागत गीत गाकर बच्चों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ,इस इस दौरान प्रधानाचार्य आदिल फ़िरोज़ ने कहा कि बच्चों के बड़े-बुजुर्गो ने इस समारोह में आकर न सिर्फ बच्चों की हौसला-अफजाई की, बल्कि उनका मान भी बढ़ाया है। बच्चों को अच्छी शिक्षा वह संस्कारी बनाने में घर के बुजुर्गो की बड़ी भूमिका होती है। इस दौरान स्कूल में आए बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी की जलपान की भी व्यवस्था की गई । कार्यक्रम के समापन पर स्कूल में आए हुए बड़े बुर्जुगों का प्रबंधक ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया इस मौके पर स्कूल के समस्त अध्यापक और अध्यापिका मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ