अमरजीत सिंह
अयोध्या । रूदौली तहसील कें विकास खण्ड मवई कें ग्राम सभा रानीमऊ में स्थित एन एम सेंटर का हाल जान कर आप भी हैरान हो जायेंगें।जहां सेंटर पर ग्रामीणों नें अपना कब्जा कर लिया गया।और सेंटर कें सामनें बड़ी बड़ी घास व कूड़ा का डेर लगा है।जहां पर बीमारियों कों ठीक नही बीमारियों कों नयी जिन्दगी दी जाती है।यहां पर मच्छरो व गन्दगी का बसेंरा है।
जानकारी कें अनुसार विकास खण्ड मवई ग्राम सभा रानीमऊ में स्थित एन एम सेंटर देख कर हैरान रह जायेंगे।जहां पर स्थित यह है सरकार स्वच्छता का कितना भी अभियान चलायें लेकिन इस एनएम सेंटर कें अन्दर ग्रामीणों नें कब्जा कर रखा है वही पर घर की गृहस्थी रख रखा है।सामनें बड़ी बड़ी घास व ग्रामीणों नें घूर व कूड़ा का ढेर लगा रखा है जिससें मरीजों कों जानें का रास्ता तक भी नही है।जिससें सेंटर कें आस पास गन्दगी का अम्बार लगा है ।सेंटर कें अन्दर दरवाजा व खिड़की टूट गयी है।अन्दर भी कूड़ा का ढेर लगा है उसकें अन्दर दो कमरों में एक महिला नें अपना आशियाना बना रखा है।और शनिवार की सुबह सवा दस बजें सेंटर पर दो कमरों में ताला लगा था और वहां पर कोई कर्मचारी नही मिला ।वहां पर मौजूद महिला नें बताया कि यहां पर अस्पताल का कोई भी कर्मचारी नही आता है केवल कभी कभी आशा बहू आ जाती है ।पहलें यहा पर गर्भवती महिलाओ का प्रसव कराया जाता था लेकिन अब यहां पर मच्छरों व गन्दगी का अम्बार लगा है ।अन्दर कमरों में लगें पंखें व बोर्ड टूट गयें है । यहां पर तैनात एन एम सुमन कुमारी मौकें पर नही मिली ।
इस बावत मवई सीएचसी अधिछक डा रविकांत वर्मा सें बात की गयी तों बताया कि केवल बुधवार कों टीकाकरण कें समय सेंटर पर आती है बाकी कें दिन गांव गांव में टीकाकरण कराती है।जब गन्दगी कें व अतिकर्मण कें बारें में बात की गयी तों बताया कि मै आज ही जाकर जांच कर गन्दगी करनें व घूर लगानें वालें कें विरूद्द विधिक कार्यवाही की जायेगी ।कब्जा करनें वाली महिला कों हटवाया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ