ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। कजरी तीज पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। पिछले एक सप्ताह से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मातहत अफसरों के साथ लगातार बैठक कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। करनैलगंज स्थित सरयू नदी से लेकर खरगूपुर के बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर व शहर के दुखहरणनाथ मंदिर पर जलाभिषेक के लिए पहुंचने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए तीन कंपनी पीएसी के साथ ही नागरिक पुलिस के 350 दरोगा, 150 हेड कांस्टेबल व 1000 सिपाही मुस्तैद रहेंगे। इसके साथ ही दो अपर पुलिस अधीक्षक, 9 क्षेत्राधिकारी व 34 इंस्पेक्टर सुरक्षा की कमान संभालेंगे। इन सबके अलावा खुद डीएम व एसपी लगातार भ्रमण करेंगे।
कजरी तीज के इस पवित्र पर्व पर लाखों की संख्या में शिवभक्त करनैलगंज व अयोध्या स्थित सरयू नदी का पवित्र जल लेकर शहर के ऐतिहासिक दुखहरणनाथ मंदिर व खरगूपुर स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर पर जलाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। पृथ्वीनाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा शिवलिंग माना जाता है। प्रशासन का मानना है कि इस बार इन दोनों मंदिरों पर करीब पांच लाख शिवभक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। कजरी तीज पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी डॉक्टर नितिन बंसल व पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर ने कोतवाली नगर में शहरवासियों के साथ बैठक के दौरान सभी से इस त्योहार को सकुशल संपन्न कराने की अपील की चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को मातहत अफसरों के साथ बैठक कर सुरक्षा का खाका बनाकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
एसपी श्री नय्यर ने बताया कि करनैलगंज सरयू घाट से लेकर खरगूपुर के बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर व शहर के दुखहरणनाथ मंदिर पर जलाभिषेक के लिए आने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा के लिये तीन कंपनी पीएसी के साथ ही नागरिक पुलिस के 350 दरोगा, 150 हेड कांस्टेबल व एक हजार सिपाही तैनात किए गए हैं। इनके साथ ही दो अपर पुलिस अधीक्षक, नौ सीओ व 34 निरीक्षक पूरी व्यवस्था की देखरेख में मुस्तैद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी घाटों पर एक प्लाटून एसडीआरएफ की प्रशिक्षित टीम को जीवन रक्षक उपकरणों के साथ लगाया गया है।
एलबीएस चौराहे से मंदिर तक बैरिकेडिंग
एसपी ने बताया कि जलाभिषेक के लिए आने वाले शिवभक्तों को कोई तकलीफ न हो, इसके लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इसके लिए गैरजनपदों से भी पुलिस फोर्स मांगी गई है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शहर के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय से दुखहरणनाथ मंदिर तक बैरिकेडिंग की गई है।
शहर में रहेगा रूट डायवर्जन
सुरक्षा के मद्देनजर रविवार से ही शहर में रूट डायवर्जन कर दिया गया है। मनकापुर बस स्टाप, बड़गांव चौराहा व अंबेडकर चौराहे से शहर के भीतर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। उतरौला बलरामपुर, फैजाबाद बहराइच व लखनऊ से आने वाले वाहन बाहर से हाईवे का प्रयोग कर निकल सकेंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हर तरफ पुलिस की पैनी नजर है। किसी भी श्रद्धालु को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। शनिवार की देर रात अफ़सरों ने करनैलगंज सरयू घाट का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर लगाए गए पुलिसकर्मियों की पड़ताल की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ