Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महिला-सुरक्षा से जुड़े साइबर क्राइम व हिम्मत प्लस ऐप से द्वारका डीसीपी ने कराया अवगत


अनीता गुलेरिया
 दिल्ली :  द्वारका सेक्टर-8. के अपीजय स्कूल मैनेजमेंट द्वारा महिला सुरक्षा सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में वहा पहुचे द्वारका जिले के डीसीपी एंटो अल्फोनस,उनके साथ द्वारका एसीपी राजेंद्र सिंह,एसएचओ रामनिवास,इंस्पेक्टर कुसुम लता व साइबर सेल के एस आई अरविंद कुमार ने शिरकत की । सेमिनार में सात कॉलेजों के पांच सौ के करीब छात्र छात्राओं ने भाग लिया । ओ पी खनदूजा ने द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोनस का स्वागत किया । साइबर-क्राइम जरिए महिलाओं को हरैशमेंट के प्रति जागरूक करते हुए एसआई अरविंद कुमार ने इंटरनेट पर कैसे अलर्ट रहना है, महत्वपूर्ण जानकारी दी । घर से बाहर गई महिलाओं की सुरक्षा हेतु जारी दिल्ली पुलिस के हिम्मत-प्लस ऐप के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी एंटो अल्फोनस ने बताया,आप अपने को कहीं बाहर असुरक्षित महसूस करती है, तो आप दिल्ली पुलिस से तुरंत मदद हेतु हिम्मत प्लस एप के एसओएस बटन को प्रेस करने के साथ ही कंट्रोल रूम में फोन भी कर सकती हैं, जिससे यात्रा के समय आपके पास पांच मिनट बाद,क्या आप अभी सुरक्षित हैं,मैसेज आता रहेगा । इस ऐप को अपने फोन में हमेशा के लिए डाउनलोड करके रखें, जरूरत के समय ऐप के जरिए, पुलिस सहायता के लिए तुरंत आपकी लोकेशन पर पहुंच जाएगी । नए अवतार के रूप मे दिल्ली-पुलिस द्वारा जारी हिम्मत प्लस ऐप की कई उपलब्धियों से अवगत करवाते महिलाओं के अपने आत्मविश्वास को जगाने हेतु ऑन-द-स्पॉट अपराधियों से निपटने के लिए सशक्ति-सेल्फ डिफेंस ट्रेनर रेखा व सतीश ने इमरजेंसी के समय अपनी खुद की सुरक्षा कैसे हो,छात्राओं को फिजिकली-टिप्स भी करके दिखाए गए,जिसे करके आप सामने वाले के कमजोर और अपने मजबूत हिस्से का इस्तेमाल कर खुद को संरक्षण प्रदान करने मे काफी हद तक कामयाब हो सकती है । वहा आई साढे-तीन सौ छात्राओं ने हिम्मत-प्लस ऐप डाउनलोड किया । मीडिया-समक्ष बताते हुए एंटो अल्फोनस ने कहा मेरा मानना है,सेल्फ-डिफेंस ट्रेनिंग का होना हर इंसान के लिए बहुत आवश्यक है । हम छात्राओ के स्कूल व कॉलेजों में लगातार इसको करवा रहे हैं, क्योंकि दूसरे की सहायता से पहले हमको अपना संरक्षण खुद करना आना चाहिए । इसलिए अपना संरक्षक खुद बनना सीखें ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे