ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। मनकापुर-दर्जीकुआं रोड पर कहोबा पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस के साथ ही डायल 100 तथा 108 एम्बुलेंस को भी दी गई लेकिन करीब 45 मिनट तक पुलिस के साथ ही डायल 100 व एम्बुलेंस भी नहीं पहुंची। वहां से गुजर रहे एसडीएम मनकापुर ने अपने सरकारी वाहन से सभी को अस्पताल पहुंचाया।
मोतीगंज थाना क्षेत्र के कहोबा चौकी अंतर्गत कुंदरखी मोड़ पर मनकापुर-दर्जीकुआं मार्ग पर करीब 11:30 बजे दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें एक वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला व एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस भीषण दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस के साथ ही यूपी डायल 100 व 108 एम्बुलेंस को दी गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि करीब 45 मिनट तक न तो पुलिस पहुंची और न डायल 100 तथा एम्बुलेंस ही। इसी बीच वहां से मनकापुर जा रहे एसडीएम ने अपनी गाड़ी रोक दी और सरकारी गाड़ी से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र काजीदेवर पहुंचाया। करीब 12:15 बजे कहोबा चौकी प्रभारी सोम प्रताप सिंह मयफोर्स पहुंचे।
समाचार लिखे जाने तक मृतक व घायलों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ