अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के भगवती गंज में स्थित बलरामपुर चीनी मिल शिव मंदिर परिसर में कई वर्षों से श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है । इस वर्ष भी परंपरा के अनुसार श्री कृष्ण जन्मोत्सव महोत्सव कार्यक्रम एक सप्ताह के लिए आयोजित किया जा रहा है । महोत्सव कार्यक्रम में चार दिवसीय रासलीला कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।
लखनऊ से आई रासलीला पार्टी ने मनमोहक प्रस्तुति के द्वारा उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्री कृष्ण व गोपियों की रासलीला प्लेबैक सॉन्ग के साथ बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तुति में बजरंगबली हनुमान का सजीव चित्रण सभी को आश्चर्यचकित कर दिया वही भगवान शिव तथा मां गौरा की भव्य झांकी को भी को सराहा गया। पार्ष्व गीतों पर नृत्य कार्यक्रम भी काफी पसंद किया गया। रासलीला कार्यक्रम देखने के लिए चीनी मिल केमिकल मिल तथा पावर डिवीजन के अधिकारी कर्मचारी व उनके परिजनों के अलावा आसपास के लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम का आयोजन मिल प्रबंधन तथा कर्मचारियों के सहयोग से कराया जा रहा है ।
रास लीला मंचन को लेकर अधिकारियों कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के अंदर भारी उत्साह देखा जा रहा है । रासलीला परिसर में जुटी भारी भीड़ इस बात की गवाह है कि लोगों को आज भी भारतीय संस्कृति, परंपरा तथा लोक कला संस्कृति से काफी लगाव है । श्रमिक प्रतिनिधि सुधांशु प्रताप सिंह बताते हैं कि विगत कई वर्षों से श्री कृष्ण जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर रास लीला मंचन का कार्यक्रम शिव मंदिर प्रांगण में बलरामपुर चीनी मिल प्रबंध तंत्र की ओर से आयोजित कराया जा रहा है ।
मथुरा वृंदावन व अयोध्या सहित कई धार्मिक स्थलों की रासलीला पार्टियों ने अपनी प्रस्तुति इस प्रांगण में विगत वर्षों में किया है । पिछले 2 वर्षों से लखनऊ की रासलीला पार्टी अपने कला का प्रदर्शन इस प्रांगण में कर रही है । इस पार्टी के प्रस्तुति से अधिकारी कर्मचारी तथा उनके परिजन व आसपास के लोग काफी संतुष्ट वाह भाव विभोर नजर आ रहे हैं । कलाकारों के मनमोहक प्रस्तुति के सभी लोग कायल व प्रशंसक बन चुके हैं । कार्यक्रम में संपूर्ण व्यवस्था की जिम्मेदारी मिल के श्रमिक कल्याण अधिकारी एसपी सिंह को सौंपी गई है । उनके सहयोग में श्रमिक प्रतिनिधि बैरिस्टर सिंह, संजय तिवारी व अशोक कुमार सहित अनेक कई प्रतिनिधि व कर्मचारी प्रयासरत हैं । सुरक्षा की जिम्मेदारी चीनी मिल के सुरक्षा विभाग के कर्मचारियों को सौंपी गई है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ