Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या काठिया मन्दिर में पाटोत्सव का हो रहा है भव्य आयोजन


 वासुदेव यादव
अयाेध्या। रामनगरी का काठिया मन्दिर, वासुदेवघाट इन दिनाें धार्मिक आयाेजनाें से सराबाेर है। माैका है आश्रम में विराजमान ठाकुर जी के पाटाेत्सव समाराेह का, जिसका मुख्य पर्व २७ अगस्त मंगलवार काे है। जहां आस्था और भक्ति की रसधार बह रही है। भगवान के महाेत्सव का साक्षी बनने के लिए हजाराें-हजार की संख्या में भक्तगण तैयार हैं। जाे राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत अन्य प्रान्ताें से कई दिन पहले ही अयाेध्यानगरी पहुंच चुके हैं और कार्यक्रम में शिरकत भी कर रहे हैं।

 आठ दिवसीय पाटाेत्सव समाराेह का शुभारम्भ विगत २० अगस्त से हाे चुका है, जिसके क्रम में जयपुर से पधारे कथाव्यास गणपति विश्वनाथ शास्त्री ने सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन भक्ताें काे कराया। कथा का समापन २६ अगस्त को हुआ। इस माैके पर आश्रम के वर्तमान महन्त ब्रहमपीठाधीश्वर काठिया परिवाराचार्य स्वामी रामरतन दास महाराज ने बताया कि प्रतिवर्ष बड़े ही धूमधाम के साथ ठाकुर जी का पाटाेत्सव समाराेह मनाया जाता है। उसी क्रम में इस बार भी आश्रम में आठ दिवसीय महाेत्सव हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है, जिसका श्रीगणेश २० अगस्त से हाे चुका है।

 कल यानी मंगलवार काे पाटाेत्सव का मुख्य पर्व है। इस दिन प्रात:काल मन्दिर में विराजमान भगवान का अभिषेक-पूजन कर आरती उतारा जायेगा। तत्पश्चात ठाकुर जी का भाेग-राग लगाकर भक्ताें काे प्रसाद वितरित हाेगा। समाराेह काे लेकर आश्रम को भांति-भांति के सुन्दर और मनाेरम पुष्पाें से सजाया गया है जाे पीठ की शाेभा भी बढ़ा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे