छपिया क्षेत्र में अवैध शराब में उपयोग होने वाले नौशादर,यूरिया बरामद के बाद भी कार्यवाही शून्य
एस के गौड़/डी एस पटेल
मसकनवा गोण्डा। एसपी के आदेशों की छपिया पुलिस उड़ा रही है धज्जियाँ छपिया थाना क्षेत्र के भोपतपुर चौकी अंतर्गत दर्जनों गांव में पुलिस के मिलीभगत से अवैध रूप से बन रहे कच्ची शराब में उपयोग होने वाले गुड़ (भेली ) नौसादर के बिक्री जोरो पर।
छपिया पुलिस के जानकारी के बावजूद भी नही कर रहे है कोई कार्यवाही। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह ग्रामीणों के शिकायत पर भौरहा गांव में एक घर से भारी मात्रा में अबैध गुड़ (भेली) नौशादर यूरिया पुलिस द्वारा बरामद कर एक बाइक को अपने कब्जे लेकर भोपतपुर चौकी पर लाया गया। और बिना कोई कार्यवाही के पुलिस ने पैसा लेकर मामले को लिपापोती कर दिया। इसी क्षेत्र में 15 दिन पहले भी एक घर से भारी मात्रा में अवैध गुड़ (भेली) नौशादर, यूरिया बरामद हुआ था।
जिसमे पुलिस बिना कोई कार्यवाही के मामला को रफादफा कर दिया था। जिसमे पत्रकारों के हाथ लगे वीडियो से पुलिस के कारनामे उजागर हो रहें हैं। कि छपिया पुलिस अबैध कच्ची शराब को लेकर कितना सजग हैं। अबैध कारनामे का खबर लिखे जाने के बाद छपिया पुलिस आनन फानन में कुछ गांवों में खानापूर्ति के लिये दबिश देने लगती हैं। और अपने बचाव में जुट जाती हैं। लेकिन थाना क्षेत्र के हकीकत जानने पर पुलिस कार्यवाही करने में पूरी तरह विफल हो जाती हैं। अब देखना यह कि थाना प्रभारी निरीक्षक खबर को संज्ञान में लेते हुए क्या कार्यवाही करते हैं।और थाना क्षेत्र में कितना सुधार लाते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ