Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजनों को निःशुल्क उपकरण वितरण के लिए शिविर का आयोजन


रिपोर्ट:पीर मोहम्मद,बल्दीराय

बल्दीराय/सुल्तानपुर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय  के अधीन आयोजक भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम(एलिम्को)कानपुर द्वारा आज विकास खंड परिसर बल्दीराय में सांसद मेनका गांधी के निर्देशानुसार निःशुल्क उपकरण वितरण के लिए शिविरों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि घनश्याम मिश्रा ने दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।घनश्याम मिश्रा ने बताया कि दिव्यांगों को यंत्र ,ट्राइसाइकिल आदि मिलेगी ।भाजपा नेत्री बबिता अखिलेश तिवारी ने बताया कि आंखों की जॉच इलाज व सभी प्रकार की जांच व इलाज मुफ्त किया जाएगा।राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिको को नित्य जीवन सहायक छड़ी, कृतिम दांत, चश्मा, कान की मशीन आदि वितरित की जायगी।एलिम्को टीम के राहुल देव शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के 101 व दिव्यांगजनों के 36  रजिस्ट्रेशन  किया गया है।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज,ado समाज कल्याण हरबंश सिंह,डॉ सचिन सिंह,अजय चौरसिया जिला मंत्री,मुकेश अग्रहरी,राजधर शुक्ला घनस्याम मिश्रा सहित तमाम दिव्यांग मौजूद रहे।संचालन करामराज शर्मा ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे