बनारसी चौधरी
बेलहर,संतकबीरनगर। विकास खण्ड बेलहर कलॉ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दस्तक अभियान के तहत आशा एवं ऑगनबाडी कार्यकत्रियों को जनकारी दी गई। इस सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. राजेश चौधरी के द्वारा आशा व ऑगनबाडी कार्यकात्री को जनकारी दी गई की अपने अपने गॉव में किसी ब्यति के घर के अगल बगल पानी इकठ्ठा हो या घर के सामने गन्दगी हो तो उनको आप लोग जागरूग करिऐ की घर के सामने गन्दगी हो या गन्दा पानी इकठ्ठा रहेगा तो तरह तरह की बीमारियों फैलाने की हमेशा डार बना रहेगा जैसे मस्तिष्क ज्वर, इसमोफाइटिस दिमागी बुखार, टाइफायड मलेरिया जैसे संचारी रोग नियंत्रित के लिए हम लोग आप लोगों को जागरूक कर रहे हैं। ऐसे में आप सभी ग्राम वासियों को शासन को सहयोग करें यही आप से अपील है। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चि0आ0 राजेश कुमार चौधरी, बीपीएम आनन्द कुमार मौर्य, आशा प्रेमा देवी, प्रेमलता देवी, राजकुमारी, सुलोचना, शीला सिंह, ऑगनबाडी कार्यकात्री शेषकुमारी, सुनीता देवी, सन्जू भारती, तयबा खातून, रीता देवी, सुमित्रा देवी, कुसुम देवी, सुशिल देवी, लक्ष्मी देवी आदि लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ