■ बस्ती वासियों के लिए स्वच्छ भारत अभियान फेल
तरीकत हुसैन
लोहरौली,संतकबीरनगर। एकतरफ जहां देश के प्रधानमंत्री स्वच्छता पर लाखो करोड़ो रुपये खर्च करते नजर आरहे है वहीं ग्राम पंचायत मेलानखुर्द के कुछ ज़िम्मेदारो से स्वच्छता पर पलीता लगाया जा रहा है। विकास खण्ड बेलहर कला क्षेत्र के मेलानखुर्द बुजुर्ग में सड़क पर पसरा कचरा व जल तथा नाली में भरा कचरा स्वच्छता की धज्जियाँ उड़ा रहे है। समाचार संकलन करते समय देखा गया कि विकास खण्ड बेलहर कला क्षेत्र के मेलानखुर्द बुजुर्ग के निवासी शिवकुमार ने स्वयं गांव की सड़क पर पसरा कचरा को फावड़े से साफ सफाई करते हुए नजर आये इस विषय पर ग्राम मेलानखुर्द बुजुर्ग निवासी शिवकुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दो महीने से सफाई कर्मी नाली की सफाई करने नही आया है और अधिक कचरा हो जाने के कारण हमे ही नाली व सड़क की साफ सफाई करनी पड़ रही है और आये दिन बरसात के दिनों में जल जमाव काफी मात्रा में रहता है। और इससे राहगीरो को समस्या झेलनी पड़ती है। इस मामले में पूछे जाने पर सहायक खण्ड विकास अधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही है फिर भी मामले की जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ