आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। भारत देश मे अब लोगों के स्वास्थ्य के साथ ही फिटनेस पर ध्यान आकर्षित किया जा रहा है। जिसमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज लोगो के चुस्त दुरुस्त रहने के तहत फिटनेस कार्यक्रम का आयोजन पूरे देश मे हो रहा था। जिसमे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोगो के चुस्त दुरुस्त रहने के फायदे बताए गए। इसी कार्यक्रम को बृहस्पतिवार को मेंहदावल नगर पंचायत में स्थित सभागार में टेलीविजन के माध्यम से नगर पंचायत कर्मियों सहित नगर के दर्जनों लोगों ने फिटनेस रहने के मंत्र को सुना गया। जिसमें सभी उपस्थित जनों द्वारा ध्यानपूर्वक स्वस्थ रहने के फायदों को समझा गया। बृहस्पतिवार को कार्यक्रम में नगर पंचायत के कर्मियों व नागरिकों ने फिटनेस रहने के लिए शपथ भी लिया गया। जिसमें प्रतिदिन लोगो को सुबह उठकर व्यायाम आदि क्रियाओं को करके स्वस्थ जीवन जी सके। इस फिटनेस के कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को सभागार में अधिशासी अधिकारी प्रदीप कुमार, गंगा यादव, सागर, मिथिलेश, अनिल कुमार, सत्यनारायण वर्मा आदि दर्जनों लोग शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ