Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कालाबाजारी करने के लिए ले जा रहे 11 ड्रम अवैध केरोसिन के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार


■ मेहदावल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,एसपी ने किया खुलासा

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी मेहदावल गयादत्त मिश्र के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना मेहदावल रवीन्द्र कुमार गौतम के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तगण-  इरशाद अली, रामअशीष को पिकअप मे 11 ड्रम केरोसिन (2420 लीटर) के साथ दिनाँक 26.08.2019 को समय 20.45 बजे साड़े पुल थाना मेहदावल से पकड़ा गया।  जिसकी नियमानुसार उपजिलाधिकारी मेहदावल द्वारा गठित कमेटी द्वारा जांच करायी गयी तो बरामदशुदा मिट्टी का तेल सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर आपूर्ति हेतु दिया गया था जिसे वास्तविक लाभार्थियों को न देकर कालाबाजारी करने हेतु ले जाया जा रहा था, दोनो व्यक्तियों को पूछताछ के उपरान्त छोड़ा गया था, जांचोपरान्त पुनः बुधवार को दोनो अभियुक्तो को टड़वरिया चौराहे से गिरफ्तार किया गया है।
       दिनांक 26.08.2019 को प्रभारी निरीक्षक थाना मेहदावल रवीन्द्र कुमार गौतम मय हमराही बनकसिया रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे उसी समय साड़े पुल पर एक संदिग्ध पिकअप महाराजगंज की तरफ से आती हुयी दिखाई दी जिसे रोक कर चेक किया गया तो उसपर 11 ड्रम सरकारी मिट्टी के तेल के रखे मिले, अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि यह तेल मालिक राजेश गुप्ता निवासी निकट बैंक आफ बड़ौदा कोतवाली सदर जिला  महाराजगंज का है जिसे नीरज सेठ बडेवन बस्ती के यहां पहुचाना है माल के संबंध मे पूछताछ करने पर कोई भी कागजात नही दिखा सके। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मेहदावल पर मु0अ0सं0 229/19  धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तगण से पूछताछ की गयी तो बताये कि दिनांक 26.08.2019 को जिला महाराजगंज से आर0 के0 बी0 के0 गोदाम खेमपिपरा से बस्ती को वाहन सं0 यूपी 56 टी 5924 पिकअप से 2420 लीटर सरकारी मिट्टी का तेल मालिक राजेश गुप्ता निवासी निकट बैंक आफ बड़ौदा महाराजगंज के पास से लदवाये थे जिसको लेकर हम लोग नीरज बड़े वन पुरानी बस्ती के यहां लेकर जा रहे थे। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व भी कई बार हम लोग मिट्टी का तेल नीरज सेठ की दुकान पर दिये हैं। ध्यातव्य है कि नीरज सेठ निवासी बडेबन पुरानी बस्ती जिला बस्ती पूर्व मे मिट्टी के तेल की कालाबाजारी मे संलिप्त पाये जाने पर जनपद बस्ती मे मु0अ0सं0 1363/16 व मु0अ0सं0 1173/18 धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मेहदावल रवीन्द्र कुमार गौतम, उ0नि0 रवीन्द्र प्रताप, उ0नि0 धीरेन्द्र यादव, हे0 का0 रामबहादुर यादव, का0 संजीव रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे