■ मलेरिया विभाग चला रहा है मच्छरों का लार्वा खोजने का अभियान
■ 13 लोगों के घरों में मिले मच्छर के लार्वा, दी गई है चेतावनी
आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। अगर आपके गमलों में , फ्रीज के नीचे, छत पर रखे टायरों में तथा अन्य स्थान जहां पर पानी जमा होता है ओर उसमें मच्छरों के लार्वा पाए जाते हैं तो आपके उपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। यह जुर्माना 5 हजार रुपए तक हो सकता है। यह जुर्माना जिला मलेरिया विभाग लगाएगा। जिला मुख्यालय पर अभी तक 13 लोगों के घरों में मच्छर मिले हैं तथा उनको पहली नोटिस दे दी गई है।
जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि मलेरिया विभाग की टीम जिले में दूकानों, घरों तथा बड़े बड़े प्रतिष्ठानों में मलेरिया विभाग की टीम निरन्तर चेकिंग करती रहती है। जहां पर भी मच्छरों के लार्वा दिखाई देते हैं। वहां पर गृहस्वामी को एक नोटिस दी जाती है कि वे अपने प्रतिष्ठान या घर से लार्वा को समाप्त करे दें। उनकी नोटिस काटने के बाद 15 दिन के अन्दर फिर चेकिंग की जाती है। चेकिंग में अगर फिर लार्वा मिलता है तो गृहस्वामी के उपर मच्छरों की मात्रा के हिसाब से जुर्माना लगाया जाता है। इसलिए सभी गृहस्वामी अपने घरों में फ्रिज के नीचे तथा अन्य स्थान जहां पर पानी जमा होता है वहां पर देख लें और पानी है तो उसे खाली कर दें। ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। साथ ही जुर्माने से भी बचाव हो सके। जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि जिले में अभी तक 13 लोगों को नोटिस दी गई है। यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा।
मच्छर फैला सकते हैं महामारी - डॉ मुबारक अली
जिले के इपीडेमियोलाजिस्ट ( महामारी रोग विशषज्ञ) डॉ मुबारक अली बताते हैं कि मच्छर यूं तो देखने में छोटे होते हैं। लेकिन रोग फैलाने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मच्छर महामारी भी फैला सकते हैं। इसलिए मच्छरों के पैदा होने के प्रमुख स्थानों का ज्ञान हमको रहना चाहिए। मच्छर हमारे घर में स्थित साफ पानी में भी पैदा होते हैं। डेंगू जैसी गंभीर बीमारी पैदा करने वाला मच्छर हमारे घर में ही रहता है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ