Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

किशोरों की सेहत सुधारने के लिए स्कूलों में लगेगा किशोर स्वास्थ्य मंच


● जिले के 20 इंटर कॉलेजों में आयोजित किये जायेंगे जागरूकता कार्यक्रम

16 से लेकर25 अगस्त तक हर ब्लॉक व शहरी क्षेत्र में आयोजित होगा कार्यक्रम

आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। किशोरों में स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बन्‍धी जागरुकता लाकर उनकी सेहत सुधारने के उद्देश्‍य से जिले के ग्रामीण ब्‍लाक क्षेत्रों और शहरी क्षेत्र के 20 इण्‍टर कालेजों में किशोर स्‍वास्‍थ्‍य मंच के तहत जागरुकता कार्यक्रम का आयो‍जन किया जाएगा। राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के निदेशक पंकज कुमार के निर्देश पर यह कार्यक्रम 16 से लेकर 25 अगस्‍त तक आयोजित किया जाएगा।

राष्‍ट्रीय किशोर स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के जिला समन्‍वयक दीनदयाल वर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2018 – 19 में यह कार्यक्रम प्रदेश के 25 जनपदों में चलाया गया था। लेकिन इस कार्यक्रम को अब नए कलेवर में विस्‍तारित करके सभी जनपदों में चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के 9 ब्‍लाक क्षेत्रों तथा व शहरी क्षेत्र के दो – दो विद्यालयों को चयनित किया जाएगा। इन्‍हीं विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें किशोरों को स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बन्धित विविध जानकारियां दी जाएंगी। कार्यक्रम में आरकेएसके टीम के साथ ही साथ डीपीएम, डीसीपीएम, आरबीएसके, बीपीसीएम, बीपीएम के साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक व अन्‍य लोग अपनी सहभागिता दर्ज कराएंगे। जिले के स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी के साथ ही साथ किशोर क्‍लीनिक के परामर्शदाता भी जाकर आयोजन में हिस्‍सा लेंगे तथा किशोरों को विविध जानकारियों से अवगत कराएंगे। इससे पूर्व भी किशोरों की सेहत को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। गन्‍ना विकास स्‍कूल के प्रधानाचार्य वीरेन्‍द्र पाण्‍डेय बताते हैं कि यह कार्यक्रम किशोरों को लेकर बहुत ही लाभकारी रहा। वहीं कालिका प्रसाद साधूशसरन इण्‍टर कालेज के प्रबन्‍धक परमात्‍मा पाण्‍डेय कहते हैं कि बच्‍चों को इसका बहुत लाभ हुआ। इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होगा चाहिए।

इस तरह की गतिविधियां होगी आयोजित

आरकेएसके टीम के नेतृत्‍व में कालेजों में होने वाले इन कार्यक्रमों के दौरान बीएमआई, हीमोग्‍लोबिन जांच के साथ ही एनीमिया और अन्‍य बीमारियों के बारे में बताया जाएगा। साथ आईसीडीएस के सहयोग से विविध पोषण श्रोत वाले खाद्य पदार्थों का स्‍टाल लगाया जाएगा। छात्रों को एनीमिया, आयरन और आयरन फोलिक एसिड की गोलियों के सा‍प्‍ताहिक सेवन की जानकारी दी जाएगी।

आयोजित होगी विविध प्रतियोगिताएं

इस दौरान छात्र – छात्राओं के साथ एनीमिया, यौन एवं प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य तथा मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य से सम्‍बन्धित क्विज पेण्टिंग प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण व अन्‍य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही साथ सम्‍मानित अभिभवकों के विचार भी आमन्त्रित किए जाएंगे। प्रतियोगिताओं में विजेताओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी के पुरस्‍कार दिए जाएंगे।

आज आयोजित होगी तैयारी बैठक

इस आयोजन की तैयारी के लिए बुधवार को आरकेएसके की समीक्षा बैठक के दौरान प्रारुप जिला स्‍तरीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्‍तुत किया जाएगा। इसके बाद स्‍कूलों के नामों की स्‍क्रीनिंग की जाएगी और चयनित स्‍कूलों में इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

‘‘ जिले के इण्‍टर कालेजों में किशोरों के बीच स्‍वास्‍थ्‍य सम्‍बन्‍धी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां चल रही हैं। किशोरों के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है। इसमें सम्‍बन्धित विभागों को पत्र भेजा जा चुका है। तैयारी बैठक के बाद आयोजन सम्‍पन्‍न होंगे।’’

डॉ हरगोविंद सिंह

सीएमओ

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे