Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 90 मरीजों का किया गया परीक्षण


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।।  जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित अल रहमान नेत्र चिकित्सालय परिसर में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 90 से अधिक मरीजों के आंखों का परीक्षण करके उन्हें निशुल्क परामर्श भी दिया गया। 

                     निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर के आयोजक अलरहमान नेत्र चिकित्सालय के प्रबंधक डॉ आतिफ रहमान ने बताया कि बलरामपुर जैसे पिछड़े जनपद जहां पर गरीबी ज्यादा है और आर्थिक तंगी के कारण लोग अपने आंखों का समय से परीक्षण नहीं करा पाते हैं जिसके कारण समय से पूर्व ही वह आंखों की रोशनी को बैठते हैं ।ऐसे गरीब और बेसहारा लोगों की सहायता के लिए ही निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन समय-समय पर कराया जाता है । 28 अगस्त को आयोजित शिविर में 90 से अधिक मरीजों का निशुल्क नेत्र परीक्षण करके परामर्श प्रदान किया गया । उन्होंने बताया कि आज के शिविर में मोतियाबिंद की जांच, चश्मे की जांच, पुतली के रोगों की जांच, काले मोतिया व समलबाई की जांच तथा भेंगेपन की जांच पूरी तरह से निशुल्क किया गया । साथ ही मरीजों को उचित परामर्श भी प्रदान किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे