अनीता गुलेरिया
दिल्ली :द्वारका से सटे श्याम-विहार कॉलोनी फेस-2, साईं मंदिर गली पर बने,16-B मकान मे चोरों ने पीछे से दीवार फांद कर ऊपरी मंजिल में घुससकर नकद कैश 80,000 /- सहित दो मोबाइल चुराकर हुए फरार,
पीड़ित बाबू लाल मीणा जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करता हैं,मीडिया-समक्ष बताते हुए कहा, मेरे घर के ऊपरी मंजिल में कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है और कमरों मे अभी दरवाजे नहीं लगे थे, मैं अपने बेटे के साथ ऊपर छत पर सो रहा था,चार बजे के करीब मेरी नींद खुली तो मैंने देखा चार्जिंग पर लगा रखे दोनों मोबाइल अपनी जगह से गायब थे,चोरी का अंदेशा होते ही मैंने मकान के काम के लिए ₹ 80000 नकद कैश जो कपड़ों में छुपा कर रखे हुए थे,उनको भी गायब पाया,पीड़ित ने बताया मकान मे कंस्ट्रक्शन-काम के चलते,थोड़े दिन पहले ही वह इस रकम को ब्याज पर लेकर आया था । छावला-पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है । सूत्रों-अनुसार श्याम-विहार इलाके में कई दिनों से लगातार हो रही चोरियां व रोड पर चलते राहगीरो से लूटपाट का होना निरंतर जारी है । कॉलोनी वासियों अनुसार रोड पर बेख़ौफ घूमते बाइक-स्नैचर महिलाओं की चेन व पर्स छीन कर भाग जाते हैं । हमारे इलाके में पुलिस-पेट्रोलिंग भी सही से नहीं होती है,और स्थानीय-पुलिस द्वारा किसी भी मामले पर ढंग से कोई कार्रवाई नहीं की जाती, जिसके चलते बेखौफ-लुटेरे सरेआम दिन में भी चोरियों को अंजाम देते आ रहे है । अब देखना यह है पुलिस इस इलाके में बढ़ती चोरियों की वारदातों पर नकेल-कसने में कामयाब हो पाती है या नही ?
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ