Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कजरीतीज के मद्देनजर पृथ्वीनाथ मंदिर पर की गई सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था




ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। सोमवार को कजरी तीज को देखते हुए क्षेत्र के दर्जन भर स्थानों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए बैरियर की व्यवस्था की गई है। वहीं लाखों कांवरियों तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात होंगे।
     
खरगूपुर थानाध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि पृथ्वीनाथ मंदिर में जलाभिषेक के साथ ही विशाल मेला को संपन्न कराने के लिए एक अपर पुलिस अधीक्षक, दो क्षेत्राधिकारी, तीन इंस्पेक्टर, 37 सब इंस्पेक्टर, 279 पुरुष व आरक्षी 42 महिला आरक्षी के अलावा पीएससी, होमगार्ड, यातायात पुलिस तथा अग्निशमन दल की तैनाती मेला व मंदिर परिसर सहित चिन्हित अलग-अलग स्थानों पर रविवार शाम से ही की जाएगी। यहां आने वाले कांवरियों के साथ ही अन्य शिव भक्तों को आवागमन में असुविधा ना हो इसके लिए पुलिस ने थाना क्षेत्र के आर्य नगर, पृथ्वीनाथ, इटियाथोक, महाराजगंज, इकौना मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दिया है। इसके लिए लगभग 20 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं। रविवार की शाम पांच बजे से ही इटियाथोक से आने वाले वाहनों को थाना खरगूपुर के निकट बलरामपुर से महाराजगंज होते हुए आने वालों के वाहन नौशहरा गांव के पास गोकर्ण नाथ शिवाला की ओर से आने वाले वाहन भगवानदीन पुरवा चौराहा आर्य नगर से आशीधा होते हुए आने वाले वाहन सरयू पुल तथा श्रावस्ती इकौना मार्ग से खरगूपुर की तरफ आने वाले वाहनों को नगर पंचायत से एक किलोमीटर पूर्व तथा बिशुनापुर से पृथ्वीनाथ आने वाले मार्ग पर झाली धाम आश्रम के निकट बैरियर की व्यवस्था की गई है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे