शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में सई काम्प्लेक्स के सभागार में आगामी मोहर्रम एवं गणेश चर्तुथी पर्व के सम्बन्ध में समस्त थानाध्यक्षों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रेम और सौहार्द्र से पर्व को मनाया जाये, जिस रीति-रिवाज से त्योहार मनाया जाता रहा है उसी के अनुरूप त्योहार का मनाया जाये, कोई नई परम्परा की शुरूआत न की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 663 ताजिये लगभग निकाले जाते है और 163 कर्बला है जहां पर ताजियों को ले जाया जाता है। ताजियां को ले जाने हेतु जो रास्ते निर्धारित किये गये है उसी रास्ते से ही ले जाया जाये। दिनांक 01 से 10 तारीख तक मोहर्रम का त्योहार एवं 02 से 12 सितम्बर तक गणेश चर्तुथी का त्योहार मनाया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि त्योहारों में डीजे के बजानी की अनुमति नही है। रात्रि में 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग न किया जाये एवं लाउडस्पीकर के जो नियम है उसी के अनुरूप बजाया जाये। उन्होने समस्त थानाध्यक्ष, सी0ओ0, उपजिलाधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि ताजियादारों से बातचीत कर लें कि कितने लोग जुलुस के साथ निकलते है। बैठक में थानाध्यक्षों एवं गणमान्य नागरिकों ने अवगत कराया कि अनेक स्थानों पर सड़क खराब है, बिजली के तार लटक रहे है। इस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कहा कि पर्व के प्रारम्भ होने से पहले इन सभी समस्याओं को दुरूस्त करा दिया जाये।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने समस्त थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुये कहा कि आगामी पर्व से पहले जिन मार्गो से ताजिया निकलना है उन मार्गो का निरीक्षण कर लें और जुलूस निकलने के समय जो परम्परागत शस्त्र लेकर चलते है उनके अलावा नये शस्त्र कदापि लेकर जुलूस में न निकले तथा जुलूस में जो भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का शस्त्र लेकर चलता है उनका नाम, मोबाईल नम्बर अनिवार्य रूप से अंकित कर लें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पर्व को शान्तिपूर्ण एवं आपसी भाईचारें के साथ मनाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ