शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | नार्दन रेलवे मैन्स यूनियन प्रतापगढ के तत्वाधान मे केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सरकार की सरकारी उपक्रमो के निजीकरण करने संबधी नीतियो के विरोध मे यूनियन आफिस से स्टेशन अधीक्षक कार्यालय तक शाखामंत्री अनिल शुक्ल के नेतृत्व मे नारेबाजी करते हुए गये और वहा पर धरना प्रदर्शन किया गया धरने को संबोधित करते हुए शाखाध्यक्ष ने कहा सरकार निरंकुशता की हद पर कर रही है सरकारी उपक्रमो को निजी हाथो मे सौप कर विशेष लोगो को फायदा पहुचाना चाहती है, यूनियन इसका विरोध करती है यदि सरकार मजदूर विरोधी नीति को सरकार नही त्यागती तो परिणाम बुरे होगे| शाखा मंत्री अनिल शुक्ल ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वाहन पर विगत 26 तारीख से 31 अगस्त तक विभिन्न स्टेशनो पर विरोध प्रदर्शन चला | उन्होने कहा मेन्स यूनियन सरकार के मजदूर विरोधी नीति का हर तरीके से विरोध किया जायेगा| उन्होने कहा कि सरकार रेलकर्मियो के स्वीकृत मांगो को भी नही लागू कर रही जिससे प्रतीत होत है सरकार मजदूरो के हित मे कोई रूचि नही ले रही है, सरकार की इस नीति की मै घोर निंदा करता हू | धरने को डीके पांडे , डी.के सिहं व ओपी राव ने भी संबोधित किया| धरने को यूनियन के उपाध्यक्ष विनय मिश्रा ने किया| धरने प्रदर्शन मे अवधेश सिहं, ज्ञानेन्द्र मिश्र, अमीर चंद्र, पंकज कुमार, राजकिशोर, लालबहादुर, सुरेश यादव, राजीव रंजन, मो शोएब, मो.अनीश , सतगुरू, विश्वनाथ, विनोद यादव, रामकुमार, जितेंद्र कुमार, श्यामकिशोर, संजय पांडे, सुधाकर सिहं, समेत सैकडो कर्मचारी मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ