Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अजगरा महोत्सव का आयोजन 03 सितम्बर से 05 सितम्बर तक


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | अजगरा महोत्सव आयोजन सम्बन्धी बैठक अजगरा महोत्सव स्थल पर विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा व जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक विश्वनाथगंज डा0 आर0के0 वर्मा व जिलाधिकारी ने ने अजगरा महोत्सव स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। अजगरा महोत्सव की तैयारियों के लिये विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक में विधायक विश्वनाथगंज ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि महोत्सव में सरकारी योजनाओं के प्रचार से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगायी जाये जिससे मेले में आने वाले लोगों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हो सके और इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके। उन्होने कहा कि महोत्सव में जनपद में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाये एवं तकनीकी विधि से खेती करने वाले कृषक बन्धुओं जो कम लागत में अधिक उत्पादन करते है उन्हें भी अजगरा महोत्सव के दौरान सम्मानित किया जाये। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से सम्बन्धित महोत्सव में कैम्प लगाकर आने वाले लोगों को इस योजना के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की जाये जिससे गरीब, असहाय व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल सके। बैठक में जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने जनपद स्तरीय अधिकारियो ंको निर्देशित करते हुये कहा कि अजगरा महोत्सव का कार्यक्रम पूरी गरिमा और भव्यता के साथ 03 सितम्बर से 05 सितम्बर तक सम्पन्न कराना है। अजगरा महोत्सव में कन्ट्रोल रूम की स्थापित किया जायेगा जिसमें लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर अपनी शिकायत कन्ट्रोल रूम में दर्ज करा सकते है और उस शिकायत का निस्तारण यथाशीघ्र किया जायेगा। मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प लगाकर लोगों को निःशुल्क दवा का वितरण किया जायेगा और यदि मेले में कोई भी व्यक्ति बीमार होता है तो तत्काल ईलाज की सुविधा मुहैया करायी जाये। बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा तथा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा अजगरा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, खान-पान व्यवस्था, पण्डाल व्यवस्था, प्रदर्शनी व्यवस्था आदि व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन-जिन विभागों को जो भी जिम्मेदारी सौपी गयी है उसका अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करें एवं अजगरा महोत्सव प्रारम्भ होने के पूर्व अपने विभाग से सम्बन्धित तैयारी पूर्ण करना सुनिश्चित करें इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होने कहा कि महोत्सव में प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना एवं प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना का कैम्प लगाकर पंजीयन किया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, उपजिलाधिकारी लालगंज विनीत उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 दयाराम यादव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कार्यक्रम के संयोजक दिनेश सिंह भी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे