अमरजीत सिंह
अयोध्या। मिल्कीपुर पुलिस सर्किल के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी पर पुलिस और प्रशासन के संयुक्त आयोजन में अफवाह मिटाओ अभियान के तहत जन चौपाल लगाकर बच्चा चोरी सहित अन्य अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की।इस जन चौपाल में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह व एडीएम प्रशासन संतोष कुमार सिंह ने जन चौपाल में उपस्थित सैकड़ों लोगों को बच्चा चोरी की अफवाह होने पर डायल हंड्रेड पुलिस को सूचना देने की अपील की है।इसके साथ ही आगामी दिनों में मुसलमानों के मातमी त्यौहार मुहर्रम और हिंदुओं के गणेश चतुर्थी त्यौहार को आपसी सहयोग से सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए एसपीआरए के नेतृत्व एसके सिंह, मिल्कीपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय, इनायतनगर इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव, सब इंस्पेक्टर हरकेश बहादुर, रूद्र प्रताप सहित दर्जनों पुलिसकर्मियों के साथ हैरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे से रेवतीगंज, शाहगंज, मेंहदौना,बारुन बाजार होते हुए इनायतनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में रूट मार्च किया गया।
जन चौपाल में एसपीआरए व एडीएम प्रशासन द्वारा किसी भी व्यक्ति को कानून अपने में हाथ में न लेने और हिंसा से बचने तथा मारपीट करके अपना कैरियर खराब न करने की अपील की गई। अधिकारी द्वय ने बच्चा चोरी की झूठी अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल उनकी गिरफ्तारी की बात कहते हुए सोशल मीडिया पर भी बिना पुख्ता जानकारी के कोई वीडियो शेयर न करने की अपील की है। ऐसा करने वालों पर आईटी एक्ट व आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करने की बात कही है।
यही नहीं उन्होंने आस-पास कोई भी संदिग्ध पुरुष अथवा महिला की उपस्थिति पर डायल हंड्रेड व आस-पास दीवारों पर लिखे गए पुलिस के नंबरों पर सूचना देने की अपील की है। इसके अलावा आगामी दिनों में मुस्लिमों के मातमी त्यौहार मोहर्रम और हिंदुओं के गणेश चतुर्थी त्यौहार को एक दूसरे का सहयोग करके मनाने की अपील की गई।
इस संबंध में एसपीआरए एसके सिंह ने मिल्कीपुर सर्किल के पुलिस अफसर राजेश कुमार राय, इनायतनगर कोतवाल अशोक कुमार सिंह, हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राजेश यादव, सब इंस्पेक्टर हरकेश बहादुर सिंह, रूद्र प्रताप सहित दर्जनों पुलिसकर्मियों के साथ हैरिंग्टनगंज पलिया चौराहे से रेवतीगंज, शाहगंज,मेंहदौना,बारुन होते हुए इनायतनगर थाना क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में रूट मार्च किया गया और लोगों को यह विश्वास दिलाया गया कि पुलिस हमेशा उनकी सुरक्षा में मुस्तैद है। जन चौपाल के दौरान मुख्य रूप से देवेंद्रमणि त्रिपाठी, सरयू दूबे, अजय सिंह, नंदन सिंह, गोपाल सिंह, शिव कुमार यादव, रंजीत सिंह, सियाराम, सालिकराम यादव, राम नायक, अखिलेश प्रताप सिंह, अजीत सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, धर्मचंद्र अग्रहरी, हरीश तिवारी, हरिवंश सिंह, जामवंत, जनार्दन सिंह, अमरनाथ सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ