Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तारुन ब्लॉक परिसर चली गोली युवक घायल, ट्रामा सेटर रेफर


अमरजीत सिंह 
अयोध्या । तारुन ब्लॉक परिसर में शुक्रवार की शाम हुई गोली लगने की घटना में घायल युवक का इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है। घायल युवक खतरे से बाहर है। पुलिस ने इस मामले में युवक के मौसेरे भाई की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया।

   शुक्रवार की शाम करीब चार बजे ब्लॉक परिसर की इंटर लाकिंग सड़क पर अचानक अवैध असलहे से निकली गोली ग्राम सभा बेलगरा निवासी रवि भारती के कंधे में लग गई थी। इस दौरान ब्लॉक कार्यालय में चहल पहल थी , परन्तु किसी कर्मचारी को गोली चलने तथा युवक के घायल होने की जानकारी नही हुई। रवि के गोली लगते ही उसके दो दोस्त उसे चंद कदम की दूरी पर स्थित थाने नही ले गये। उसे बाइक से इलाज के लिये जिला अस्पताल ले गये। अस्पताल में घायल युबक के भर्ती होने के बाद ही घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस सहित अन्य लोगो को मिली। बताया गया कि शुक्रवार को पंचायत सचिवों ने पेंशन बहाली की मांग को लेकर  कार्य का बहिष्कार किया था। और सामूहिक रूप से जिले पर आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल थे। जिससे घटनास्थल पूरी तरह से सुनसान जगह हो गई थी। बताया गया घायल युवक अपने साथियों के साथ बैठकर बीयर की चुस्की के साथ मौज मस्ती कर रहा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार आपस मे बैठकर मौजमस्ती करने के दौरान रवि के किसी दोस्त ने नया अवैध असलहे को दिखाया होगा। जिसे चेक करने के दौरान असलहे में रखी गोली चल गई।और उसे लग गई। देर शाम पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। और घटनास्थल पर मिले खून के धब्बे, बीयर की कैन, चप्पलें अपने कब्जे में लिया है। बताया गया कि शाम होते ही ब्लॉक परिसर में मनचलों का जमावड़ा होता रहता है।

 दूसरी तरफ इस मामले में घायल युवक के मौसेरे भाई राजा भारती पुत्र शिवकुमार ने पुलिस को तहरीर दिया है कि रवि बैंक के लिये घर से निकला था। उसे बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने ब्लॉक के सामने गोली मारकर घायल कर दिया है। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है।थाना प्रभारी बीर सिंह ने बताया कि अबैध हथियार से  दोस्तो गोली चली जिससे युवक घायल हो गया ।घायल युवक के भाई की तहरीर पर अज्ञात बाइक सवार फो लोगो पर  307 का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे