हाथ लगी निराशा पुलिस बल से ज्यादा ग्रामीणों ने दिखाया जोश
अमरजीत सिंह
अयोध्या। नेशनल हाईवे 27 पर पटरंगा थाना क्षेत्र के गनौली गांव के पास गन्ने के खेत में अज्ञात बदमाश घुसे होने की सूचना पर पुलिस ने चारों तरफ से घेरा सर्च अभियान शुरु किया।फिलहाल अभी तक के सर्च ऑपरेशन में नही लगा बदमाशों का सुराग नही लग सका पुलिस बल के अलावा भारी संख्या ग्रामीण मौजूद है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को करीब लगभग दो बजे सरदार ढाबा ट्रक खड़ी कर खाना खाने रुके डाईबर रियाकत खान निवासी झागरपुर थाना जहानपुर जनपद फरुखाबाद ने सामने शौच करने गया।गन्ने से निकलते ही अचानक उसकी नजर पीछे पडी तो चार लोगों को हथियारो से लैस नकाबपोश बदमाश को देखा। देखतें ही डाईबर ने भाग सूचना होटल संचालक सरदार फूला सिंह को दी । सरदार ने सूचना स्थानीय पुलिस को दी तब तक खबर आग की तरह फैल गयी सूचना मिलते ही घटना पटरंगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सूचना उच्चाधिकारी को दी। मौके पुलिस बल के साथ भारी संख्या में ग्रामीण जमा होने लगे उधर सूचना मिलते ही रुदौली कोतवाल विश्वनाथ यादव मवई थानाध्यक्ष चन्द्र भान यादव व सीओ धमेन्द्र यादव व डायल 100 की सभी गाड़ियों की पुलिस बल मौके पर पहुंची पुलिस दर्जनो ग्रामीणो के साथ घेरा बंदी कर गन्ने के भीतर घुसकर खोजबीन की लेकिन निराशा ही हाथ लगी।
वही सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गनौली के पूर्व प्रधान श्याम नरायण की टूयूबवेल की छत से गन्ने मे पुलिस के साथ ग्रामीणों ने देखा भी है। वही बगल धान के खेत मे खाद डाल रही सावित्री व उनका पोता गोबिन्द ने चारो को देखने की बात बताई। सीओ धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो के साथ गन्ने में छानबीन को पर निराशा ही हाथ लगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ