सुनील उपाध्याय
बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल की अध्यक्षता में शनिवार को शिक्षक भवन पर शिक्षकों की बैठक सम्पन्न हुई। निर्णय लिया गया कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर प्रेरणा एप के विरोध में बीएसए कार्यालय के समक्ष 4 सितम्बर बुधवार को दिन में 10.30 बजे से धरना देकर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि प्रेरणा एप शिक्षक, शिक्षिकाओं के निजता का हनन है। फोटो डाटा के सुरक्षा का कोई प्रबन्ध न होने के कारण उसका किसी भी स्तर पर दुरूपयोग संभव है। ऐसे में प्रेरणा एप लागू करने का निर्णय सरकार वापस ले। कहा कि यदि सरकार प्रेरणा ऐप को लागू करना चाहती है तो इसके पहले संसाधन, प्रशिक्षण और डाटा सुरक्षा की व्यवस्था करने के साथ ही अन्य विभागों में भी इसे लागू किया जाय। अन्यथा की स्थिति में शिक्षक संदेह के घेरे में रहेंगे जो पूर्णतया अनुचित है।
संघ उपाध्यक्ष शैल शुक्ल ने कहा कि सरकार समाज में शिक्षकों को प्रेरणा एप के माध्यम से संदिग्ध करना चाहती है, इसे स्वीकार नहीं किया जायेगा। 4 सितम्बर के प्रदर्शन में शिक्षक इसका मुखर विरोध करेंगे।
बैठक में विजय प्रकाश चौधरी, महेश, बब्बन पाण्डेय, रामभरत वर्मा, अभिषेक उपाध्याय, इन्द्रसेन मिश्र, चन्द्रभान चौरसिया, दिवाकर सिंह, देवेन्द्र वर्मा, डा. योगेश, सरिता पाण्डेय, रमेश विश्वकर्मा, चन्द्रशेखर पाण्डेय, रमेश चौधरी, त्रिलोकीनाथ, विजय वर्मा, सूर्य प्रकाश शुक्ल, सौरभ पदमाकर, ओम प्रकाश, नरेन्द्र द्विवेदी, काशीराम वर्मा, अतुल पाण्डेय, महेन्द्र चौहान के साथ ही संघ के अनेक पदाधिकारी, शिक्षक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ