Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

23 सितम्बर से होगी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के दूसरे चरण की शुरूआत


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। केन्द्र सरकार की महात्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के एक वर्ष पूरा होने पर भारत सरकार द्वारा योजना की समीक्षा की जाएगी और योजना के दूसरे चरण का शुभारम्भ भी किया जाएगा। योजना में बेहतर प्रदर्शन करने वाले राज्यों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

                    आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक डा. आलोक कुमार चैधरी ने शनिवार को बताया कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की मुख्य कार्यपालक संगीता सिंह शासनादेश के अनुसार केन्द्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का प्रारम्भ 23 सितम्बर 2018 को हुआ था। 22 सितम्बर को योजना को लागू हुए एक वर्ष पूरा हो रहा है तथा इसके साथ ही 23 सितम्बर 2019 को योजना के द्वितीय चरण का शुभारम्भ किया जाएगा। जिससे इसकी निरंतरता बनी रहे और अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ ले सकें। योजना के प्रथम चरण के समाप्ति की समीक्षा भी भारत सरकार द्वारा की जानी है। इसके लिए 29 व 30 सितम्बर 2019 को देश के विभिन्न राज्यों में योजना की उपलब्धियों की समीक्षा की जाएगी और बेहतर काम करने वाले राज्यों को सम्मानित व पुरस्कृत भी किया जाएगा। इसके लिए जिले से लाभार्थियों के संबंध में सभी आंकड़े भारत सरकार द्वारा मंगाए गये हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे