अमरजीत सिंह
अयोध्या । स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय आवाहन पर आज अयोध्या कमेटी सयोंजक अनुराग यादव व कबीर के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति को लागू करके छात्रों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ आज मानव संसाधन विकास मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन को सौंपा गया। और स्थानीय विद्यालय में व्यपात भ्रष्टाचार के खिलाफ भी ज्ञापन सौंपा गया।
एसएफआई के संयोजक अनुराग यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति को तुरन्त लागू करने के बजाय इस पर लोकतांत्रिक तरीके से और भी ज्यादा बड़े पैमाने पर विचार विमर्ष किया जाना चाहिए।शिक्षा से जुड़ी संस्थाओं जैसे छात्र संगठनों तथा निर्वाचित छात्रसंघ के विचार सुने जाने चाहिए और नई शिक्षा नीति पर मतदान करके निर्णय लेना चाहिए और अयोध्या में एसएफआई से जुड़कर छात्र हित और अपने हक की लड़ाई को तेज करना होगा।एसएफआई नेता कबीर ने कहा कि महाविधालय में पुस्तकालय,शैचालय,सुध्द पीने का पानी की व्यवस्था करनी होगी।शिक्षा का बाजारीकरण व निजीकरण बंद करें सरकार, ईटर कालेज में वाचनालय,शौचालय व पुस्तकालय की ततकाल व्यवस्था करने,छात्राओं के यौन हिंसा व उत्पीड़न रोकने,मनमानी फीस वृद्धि को रोकने,बढ़ी हुई फीस वापस करने और शिक्षा पर केंद्रीय बजट का 10 प्रतिशत एवं राज्य वजट का 25 प्रतिशत करने, छात्रों को रोजगार परक शिक्षा की व्यवस्था और जिले में सहकारी छात्रावास का निर्माण करवाने की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन दिया गया है। सहसंयोजक अनुभव ने कहा कि छात्र हित की लड़ाई लड़ने के लिए संगठन पूरी ताकत के साथ संगठित होकर लड़ेगा। ज्ञापन देने में संजय वर्मा,फारुख,अखण्ड प्रताप,धीरज,नीलेश,चांद शेख मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ