अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जनपद वाराणसी में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर चुके ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव की मौत के लिए सीधे तौर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री से उच्चस्तरीय जांच कराने मुआवजा दिलाने सहित तमाम मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है ।
ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री विनय प्रकाश शुक्ला ने बताया कि लोक निर्माण विभाग में बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी तथा भ्रष्टाचार व्याप्त हो चुका है। विभाग द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से कराए जा रहे कार्यो के लिए मोटी रकम कमीशन के रूप में मांगी जाती है जिसके कारण गुणवत्तापूर्ण कार्य ना होने की दशा में जांच की आंच ठेकेदारों के ऊपर आती है । अनियमितता की सारी जिम्मेदारी ठेकेदारों के सर पर मढ दी जाती है । जबकि इसके लिए सीधे तौर पर विभागीय अधिकारी जिम्मेदार होते हैं । उन्होंने बताया कि 5 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को आज सौंपा गया है। मांग पत्र में मांग की गई है कि ठेकेदार अवधेश श्रीवास्तव के आत्महत्या प्रकरण में उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए । मृत ठेकेदार के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए। प्रदेश स्तर पर ठेकेदारों की समस्या के निवारण हेतु शिकायत सेल का गठन किया जाए। समस्त पंजीकृत ठेकेदारों का एक करोड़ रुपए का जीवन बीमा राजकीय कोष से कराया जाए तथा लोक निर्माण विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व कमीशन खोरी को तत्काल बंद कराया जाए, जिससे कि भविष्य में इस प्रकार के घटना की पुनरावृत्ति ना होने पाए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ